पिता से बदला लेने के लिए शख़्स ने 3 महीने के बच्चे की हत्या कर दी, गिरफ्तार
Madhya Pradesh के Satna ज़िले की ये घटना है. गिरफ्तार आरोपी ने हत्या की बात क़ुबूल ली है.
मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में एक शख़्स को तीन महीने के बच्चे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने ये हत्या (Man kills 3 month old infant) इसलिए की, क्योंकि उसकी बच्चे के पिता से किसी बात को लेकर दुश्मनी थी और वो इसका बदला लेना चाहता था. आरोपी ने बच्चे की हत्या की बात क़ुबूल ली है.
इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, आरोपी की पहचान हनुमान नगर के रहने वाले वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. आरोपी वीरेंद्र ने 6 नवंबर को एक मंदिर के पास से कथित तौर पर बच्चे की किडनैपिंग की, जब वो अपने माता-पिता के साथ सो रहा था. फिर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. बच्चे के पिता प्रिंस पांडे ने 7 नवंबर को सतना के GRP पुलिस स्टेशन में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शिकायत में कहा गया कि जब प्रिंस और उनकी पत्नी मंदिर के पास सो रहे थे, तब किसी ने बच्चे को किडनैप कर लिया. मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया और लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि 8 नवंबर को पन्नी लाल चौक से एक शिशु का शव बरामद किया गया. उसे एक बोरे में बंद किया गया था.
ये भी पढ़ें - नाबालिग के रेप के दौरान आरोपी की हार्ट अटैक से मौत, डायमंड फैक्टरी का मैनेजर था
इसके बाद बच्ची के पिता प्रिंस पांडे ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि बच्ची उनकी ही है. आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू की गई. अब पुलिस ने CCTV फ़ुटेज के आधार पर वीरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वीरेंद्र ने बच्चे की हत्या की बात क़ुबूल कर ली है. उसने बताया कि उसका प्रिंस पांडे से विवाद था और क़रीब 20 दिन पहले प्रिंस ने उसके साथ मारपीट की थी.
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है. आरोपी वीरेंद्र चौधरी से आगे की पूछताछ जारी है.
वीडियो: हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस के शक में हुई थी हत्या, जांच में कुछ और निकला?