The Lallantop
X
Advertisement

महाराष्ट्र में केमिकल कंपनी में गैस रिसाव, तीन की मौत, नौ अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक केमिकल कंपनी में गैस रिसाव का मामला सामने आया है. गैस रिसाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. इन तीन में दो महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों ने हादसे को लेकर क्या बताया है?

Advertisement
sangli gas leak
धमाके के साथ प्लांट से गैस लीक होने लगी | दायीं ओर प्रतीकात्मक फोटो
pic
अभय शर्मा
22 नवंबर 2024 (Updated: 22 नवंबर 2024, 16:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक केमिकल कंपनी के प्लांट में गैस रिसाव हुआ है. इस घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि नौ लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक ये हादसा कडेगांव तहसील में स्थित म्यांमार केमिकल कंपनी के फर्टिलाइजर प्लांट में हुआ है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार, 21 नवंबर की शाम को करीब साढ़े छह बजे घटी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अचानक से कंपनी के फर्टिलाइजर प्लांट के एक रिएक्टर में जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट के साथ ही धुंआ निकलने लगा.

कडेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने जानकारी देते हुए बताया,

‘धमाके के बाद रिएक्टर से गैस का रिसाव होने लगा. इस वजह से वहां काम कर रहे करीब 12 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो महिलाकर्मियों और एक सुरक्षा गार्ड को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य नौ लोगों का इलाज अभी चल रहा है.’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घायल हुए लोगों में से सात को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच की हालत नाजुक है और इसलिए उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है.

इस अधिकारी ने आगे बताया कि जान गंवाने वाली दो महिलाओं की पहचान कर ली गई है. एक का नाम सुचिता उथले (50) है, जो सांगली जिले के येतगांव इलाके में रहती थीं. दूसरी मृतक महिला का नाम नीलम रेथरेकर (26) है, जो सतारा जिले के मसूर इलाके की रहने वाली थीं.

ये भी पढ़ें:- अडानी समूह से कोई सीधा संबंध नहीं... घूस लेने के आरोपों के बाद YSRCP का जवाब आया है

वहीं सांगली जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने कहा कि लीक हुई गैस के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उसके अमोनिया गैस होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उनके मुताबिक हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके बाद ही हादसे की सही वजह पता चल सकेगी.

वीडियो: पड़ताल: महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका? सच भी जान लीजिए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement