The Lallantop
Advertisement

संभल में DM-SP का छापा, 4 मस्जिदों और 1 मदरसे में पकड़ी 1 करोड़ से ज्यादा की बिजली चोरी

Sambhal News: 14 दिसंबर की सुबह 5 बजे जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. जिला प्रशासन ने बताया कि एक साल में 4 मस्जिदों और 1 मदरसे ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की बिजली चोरी की है. इस दौरान और क्या-क्या पता लगा?

Advertisement
Sambhal Electricity theft worth Rs 1.3 crore revealed in 4 mosques and 1 madrasa
संभल में जिला प्रशासन की टीम बिजली चोरी रोकने को लेकर एक्शन में है. (तस्वीर-ANI)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 18:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के संभल में जिला प्रशासन की टीम बिजली चोरी रोकने को लेकर एक्शन में है. रात के अंधेरे में DM-SP के साथ बिजली विभाग की टीम ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाया गया. जिला प्रशासन ने बताया कि एक साल के अंदर 4 मस्जिदों और 1 मदरसे ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की बिजली चोरी की है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 14 दिसंबर की सुबह 5 बजे जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने संभल के दीपा सराय और नई सराय इलाकों में भी छापेमारी की. जहां उन्हें कई स्थानों पर बिजली चोरी के मामले मिले. DM राजेंद्र पेंसिया ने कहा,

"हम सुबह लाउडस्पीकर की जांच करने निकले थे. बिजली चोरी रोकने के हमारे अभियान में हमने पाया कि लोग 5 से 6 तरीके अपनाते हैं. इनमें से कुछ तरीके हमारे लिए नए हैं. हमें कभी नहीं पता था कि इस तरह से बिजली चोरी हो सकती है. लोग जानबूझकर अपने मीटर चोरी कर रहे हैं. और बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. वे बिजली चोरी करने के लिए फेज-चेंज विधि का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हमें ऐसे मामले भी मिले हैं. इनमें मीटर तक पहुंचने वाले तार दो भागों में बंटे हुए थे."

उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान वे एक मस्जिद में भी गए. उसके अंदर 59 पंखे, एक फ्रिज और 30 लाइट पॉइंट मिले. उन्होंने पाया कि बिजली मीटर बंद था. शनिवार को चेकिंग के दौरान करीब 4,000 से अधिक बिजली के तार जमीन पर पड़े हुए मिले. DM ने आगे कहा कि चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

डीएम ने इंडियन एक्सप्रेस को आगे बताया कि सितंबर 2024 से अब तक बिजली चोरी से संबंधित 1,250 FIR दर्ज की गई हैं. ऐसे में बिजली विभाग और प्रदेश सरकार ने 20 किलोमीटर सशस्त्र तार बिछाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासन तीन मुद्दों से एक साथ निपट रहा है—अतिक्रमण, बिजली चोरी और लाउडस्पीकरों से होने वाला शोर.

ये भी पढ़ें- संभल में मिला सैकड़ों साल पुराना मंदिर, DM-SP ने जाकर खुलवाया, क्या कहानी पता लगी?

रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य अधिकारी ने बताया,

"हर साल संभल नगर पालिका क्षेत्र में करीब 300 करोड़ रुपये की बिजली सप्लाई की जाती है. इसका लाइन लॉस 72% है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान दीपा सराय और मिया सराय जैसे इलाकों में हो रहा है. जो कुल चोरी का करीब 85% है."

वहीं पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर कथित तौर पर एक पावर हाउस मिला है. इससे इलाके के 100 से ज़्यादा घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी.

वीडियो: संभल और बहराइच हिंसा का जिक्र कर देश में मुस्लिमों के हालातों पर क्या बोले इमरान मसूद?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement