The Lallantop
Advertisement

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, लैक्मे इंडिया फैशन वीक में आखिरी बार नजर आए थे

Rohit Bal अपने आकर्षक डिज़ाइनों के लिए जाने जाते थे और भारत के सबसे प्रसिद्ध फ़ैशन डिज़ाइनरों में से एक थे.

Advertisement
Renowned fashion designer Rohit Bal dies
रोहित मूल रूप से जम्मू-कश्मीर से थे. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
2 नवंबर 2024 (Updated: 2 नवंबर 2024, 08:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर रोहित बल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है (Rohit Bal Dies At 63). वो लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. नवंबर, 2023 में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया था. 2 नवंबर, 2024 की शाम 5 बजे नई दिल्ली स्थित लोधी रोड श्मशान घाट में रोहित का अंतिम संस्कार किया जाएगा. फ़ैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (FDCI) समेत कई सेलिब्रिटीज ने रोहित के निधन पर दुख जताया है.

FDCI ने इंस्टाग्राम पर रोहित की तस्वीर के साथ लिखा,

हम दिग्गज डिज़ाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. वो फै़शन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे. वो आधुनिक संवेदनाओं के साथ पारंपरिक पैटर्न के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाते थे. रोहित बल के काम ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. कला और नवाचार के साथ-साथ फ़ॉरवर्ड सोच की उनकी विरासत फैशन की दुनिया में ज़िंदा रहेगी. रेस्ट इन पीस गुड्डा.

कश्मीर में जन्मे रोहित अपने आकर्षक डिज़ाइनों के लिए जाने जाते थे और भारत के सबसे प्रसिद्ध फ़ैशन डिज़ाइनरों में से एक थे. लंबी बीमारी के बाद साल 2024 की शुरुआत में उन्होंने काम पर वापसी की. बीते महीने दिल्ली में लैक्मे इंडिया फ़ैशन वीक में उन्होंने अपना आख़िरी शो भी किया. इस दौरान रोहित रैम्प पर लड़खड़ा गए, जिससे फ़ैन्स उनके स्वास्थ्य को लेकर घबरा गए.

मशहूर उपन्यासकार और स्तंभकार शोभा डे ने रोहित के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा,

अलविदा डार्लिंग गुड्डा!! तुम हमेशा से एक विजन पर अडिग रहने वाले व्यक्ति थे. जब से तुमने अपना जादू चलाया और दुनिया की निगाहें अपने अनमोल कश्मीर की अलौकिक सुंदरता की तरफ़ कीं, तब से तुम्हें जानने का सौभाग्य मिला. ख़ूब प्यार, तुम हमेशा याद आओगे. तुम एक फैशन आइकन से ज़्यादा एक कलाकार थे. तुम गौरव के साथ गए, जिसके तुम हकदार थे.

बताते चलें, रोहित बल को पहले से ही दिल से जुड़ी समस्या थी. 2010 में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई थी. इंडिया टुडे को उनके एक फ़ैमली फ्रेंड ने बताया कि रोहित कई सालों से पेसमेकर के सहारे रह रहे थे. जिसके कारण बीते साल उन्हें समस्याएं हुई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि, दिसंबर 2023 में उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वो ठीक हो रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार से मिल रहे निरंतर प्यार और प्रार्थनाओं के लिए आभार भी जताया था.

Rohit Bal का kaun banega crore pati कनेक्शन 

रोहित बल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर से थे. श्रीनगर में 8 मई 1961 को उनका जन्म हुआ. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से इतिहास विषय में ग्रेजुएशन किया. दिल्ली के ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में भी उन्होंने पढ़ाई की. 1986 में उन्होंने अपने भाई राजीव बल के साथ मिलकर ऑर्किड ओवरसी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की. बाद में रोहित ने अपना नया लेबल और डिज़ाइनर लाइन शुरू की.

ये भी पढ़ें:- फैशन शो में छात्राओं ने बुर्का पहनकर कैटवॉक किया तो मौलाना खफ़ा हो गए

रोहित अपने ट्रेडमार्क कमल और मोर के डिजाइन्स के लिए जाने जाते थे. वो अपने काम में कश्मीरी शिल्प और बुनाई को बढ़ावा देते रहे. उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किए. फैशन इंडस्ट्री में लोग रोहित बल को ‘गुड्डा’ भी कहते थे. साल 2006 में इंडियन फैशन अवॉर्ड्स ने उन्हें 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' के सम्मान से सम्मानित किया था. इसके पहले 2001 में किंगफिशर फैशन अचीवमैंट अवार्ड्स में भी उन्हें 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' के सम्मान से सम्मानित किया गया था. वहीं, 2012 में रोहित लैक्मे ग्रैंड फिनाले डिजाइनर चुने गए थे. इसके अलावा 2020 में रजनीगंधा पर्ल्स इंडिया फैशन अवार्ड्स ने उन्हें आइकॉनिक फैशन डिजाइनर ऑफ द कंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था.

वीडियो: जीशान सिद्दीकी ने पिता की मौत, सलमान से लॉरेंस की दुश्मनी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement