गोल्ड स्मगलिंग: DRI का दावा, एक्टर तरुण राजू के साथ कई बार दुबई गई थीं रान्या राव
DRI ने मंगलवार 18 मार्च के दिन कोर्ट में दस्तावेजों को पेश किया. इस दौरान अदालत में DRI का पक्ष वकील मधुराव ने रखा. इन दस्तावेजों में दावा है कि रान्या और तरुण ने इन 26 यात्राओं के दौरान गोल्ड स्मगलिंग की है. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि ये दोनों अक्सर सुबह दुबई जाते और शाम को भारत लौट आते.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: औरंगजेब की कब्र वहां नहीं जहां मौत हुई, कौन कर रहा पहरेदारी?