The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद में व्यापारी की हत्या के आरोपी तांत्रिक ने किए '12 मर्डर', अब पुलिस हिरासत में उसकी भी मौत

3 दिसंबर के दिन पुलिस ने 42 साल के तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा को गिरफ्तार किया था. नवल की गिरफ्तारी एक बिजनेसमैन की हत्या की साजिश के मामले में की गई थी. बाद में पुलिस की पूछताछ में नवल सिंह ने कथित तौर पर कई हत्याएं करने की बात कही.

Advertisement
Rajkot Tantrik Shocking Confession
बांई ओर आरोपी तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा और दाहिनी ओर मृतक परिवार (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
10 दिसंबर 2024 (Published: 22:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यापारी की हत्या के मामले में हैरान करने वाला घटनाक्रम देखने को मिला. खबर है कि हत्या के आरोपी तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है. यही नहीं, उसके सीरियल किलर होने का दावा किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी तांत्रिक 12 हत्याएं कर चुका था. मृतकों में उसके परिवार के लोग भी शामिल हैं. उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी मां, दादी और चाचा की सोडियम नाइट्रेट से हत्या कर चुका है.

इंडिया टुडे से जुड़े रौनक मजीठिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार, 3 दिसंबर के दिन पुलिस ने 42 साल के तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा को गिरफ्तार किया था. नवल की गिरफ्तारी एक बिजनेसमैन की हत्या की साजिश के मामले में की गई थी. बाद में पुलिस की पूछताछ में नवल सिंह ने कथित तौर पर कई हत्याएं करने की बात कही. पुलिस के मुताबिक नवल ने कुल 12 लोगों की मर्डर की बात कबूली. उसने परिवार के सदस्यों समेत सभी मृतकों को एक ही तरीके से मारा. वो पानी या शराब में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर लोगों को मारता था. 

आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि नवल को क्राइम से जुड़ा टेलीविजन सीरियल देखकर मर्डर करने के इस तरीके का पता चला. सोडियम नाइट्रेट के शरीर में जाने से इंसान को हार्ट अटैक आ जाता है जिससे उसकी मौत हो जाती है. इसी तरीके से नवल ने कई मर्डर किए जो पुलिस की पूछताछ में सामने आए.

एक नहीं 12 हत्याएं

इसी साल 22 मई को राजकोट जिले के मोटा रामपर गांव में एक रिक्शा में 3 शव पाए गए थे. तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे. 62 साल के कादरभाई मुकासम, उनकी पत्नी फरीदा और बेटा आसिफ. ये परिवार भगवतीपरा इलाके में किराए के मकान में रहता था. कादरभाई रिक्शा चलाते थे और उनका बेटा इमिटेशन ज्वेलरी बनाता था. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सुसाइड के मामले की तरह देखा. हालांकि कादरभाई के भाई मोहम्मद मुक़ासम इस बात को नहीं मान रहे थे.

ये भी पढें - मुंबई बस हादसा: ड्राइवर में नशे में था या बात कुछ और है? पुलिस की पूछताछ में नई जानकारी मिली

इस परिवार में एक और सदस्य थी, कादरभाई मुकासम की 28 साल की बेटी नगमा मुकासम. इस घटना के बाद उसका कोई पता नहीं था. रिश्तेदारों का कहना था कि उसने किसी युवक से शादी कर ली थी. इस कारण किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया और केस बंद हो गया. लेकिन महीनों बाद अहमदाबाद पुलिस ने नवल को गिरफ्तार किया. उसने पुलिस को बताया कि उसी ने परिवार के सभी सदस्यों का मर्डर किया था. पुलिस के मुताबिक नवल ने नगमा की भी हत्या कर उसके शव के टुकड़े मोरबी जिले के वांकानेर में दफना दिए थे.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार नवल ने साल 2023 में कपड़े सिलने वाले एक शख्स के परिवार के 3 सदस्यों की भी हत्या की थी. एक और रिपोर्ट के मुताबिक नवल खुद का नाम 'भुवा' बताता था. उसका एक आश्रम भी था जो उसके जन्मस्थान सुरेंद्रनगर के वधमान में स्थित था. यहीं वो कथित तौर पर काला जादू का काम करता था. वो लोगों से दावा करता कि उसके पास ‘चमत्कार और जादू करने की शक्ति’ है. 

नवल की गिरफ्तारी 3 दिसंबर की रात 1 बजे हुई थी. पुलिस का दावा है कि वो एक और हत्या करने ही जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. बाद में उसने पूछताछ में कई खुलासे किए. लेकिन अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी. पुलिस ने बताया कि वो नवल को सिविल अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई. लेकिन उसकी तबीयत इतनी कैसे बिगड़ी कि मौत हो गई, इसे लेकर पुलिस ने साफ जानकारी नहीं दी है.

वीडियो: दिल्ली में स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल भेजकर मांगी 25 लाख की फिरौती

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement