राहुल ने अडानी के अरेस्ट की बात की, BJP नेता बोले- 'आपकी बात मानी तो गांधी परिवार जेल में होगा... '
Rahul Gandhi ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि Gautam Adani ने 2000 करोड़ का स्कैम किया है. उनको अरेस्ट किया जाना चाहिए. इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.
अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) पर 21 अरब रुपये से ज्यादा की रिश्वत और धोखाधड़ी की योजना बनाने के आरोप लगे हैं. इसे लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडानी पर निशाना साधा (Rahul Gandhi Gautam Adani) है. राहुल गांधी ने कहा कि यह अब बहुत साफ है कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में कानून तोड़ा है. और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. राहुल गांधी को जवाब दिया है BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने. उन्होंने दावा किया कि अगर राहुल गांधी की बताई कानून की परिभाषा के आधार पर किसी को जेल भेजा जाने लगा, तो सबसे पहले गांधी परिवार के लोग ही जेल में होंगे.
राजीव चंद्रशेखर ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि बिजनेसमैन गौतम अडानी को उनके खिलाफ तय हुए उन आरोपों के आधार पर अरेस्ट कर लिया जाए, जिसे लेकर अब अमेरिका में मुकदमा चलाया जाएगा.
राजीव ने आगे कहा कि अगर ये देश राहुल गांधी के बताई कानून की परिभाषा के हिसाब से चलने लगा, तो सबसे पहले गांधी परिवार के लोग ही जेल जाएंगे. राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक ऐसा इसलिए क्योंकि गांधी परिवार के लोगों पर नेशनल हेराल्ड, अगस्ता वेस्टलैंड और डीएलएफ सहित कई घोटालों के आरोप हैं.
BJP नेता ने अपने ट्वीट में कुछ अन्य पार्टियों का भी जिक्र करते हुए लिखा कि कांग्रेस के साथ-साथ डीएमके, बीजेडी, वाईएसआरसीपी से जुड़े नेताओं को सबसे पहले गिफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए. क्योंकि इन लोगों पर भी अडानी से रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं.
गौतम अडानी पर क्या बोले राहुल गांधी?अमेरिकी न्याय विभाग ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित 7 अन्य वरिष्ठ व्यावसायिक अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि इन्होंने सोलर प्लांट से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 21 अरब रुपये अधिक की रिश्वत देने का वादा किया था.
इसे लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार, 21 नवंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि यह अब बहुत साफ है कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में कानून तोड़ा है. और वो आश्चर्य में हैं कि आखिर अब तक अडानी भारत में खुला क्यों घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-अडानी पर घूस देने के आरोप भारत में लगे, फिर चार्जशीट अमेरिकी में क्यों दाखिल हुई है?
राहुल गांधी ने आगे कहा अडानी ने 2000 करोड़ का स्कैम किया है और अमेरिकी जांच एजेंसी के मुताबिक उन्हें अरेस्ट होना चाहिए. लेकिन उन पर कोई जांच नहीं हो रही है. राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और वो अडानी के साथ खड़े हैं.
उधर, अडानी ग्रुप की ओर से भी इस मामले पर बयान आया है. अडानी समूह के प्रवक्ता ने आरोपों का खंडन किया है और इन्हें आधारहीन बताया है. कहा, "जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है कि ये आरोप मात्र हैं और जब तक दोष साबित नहीं हो जाता, तब तक आरोपियों को निर्दोष माना जाएगा. इस मामले में सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे..."
वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी और पीएम मोदी को घेरा, धारावी का नक्शा दिखा क्या बताया?