The Lallantop
Advertisement

अडानी को बचा रहे PM, अरेस्ट होना चाहिए... अमेरिका के आरोपों के बाद राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?

Rahul Gandhi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि Gautam Adani ने 2000 करोड़ का स्कैम किया है. लेकिन उन पर कोई जांच नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम अडानी के सबसे बड़े प्रोटेक्टर हैं. और उनको आश्चर्य है कि आखिर अब तक अडानी बाहर क्यों घूम रहे हैं. उनको अरेस्ट किया जाना चाहिए.

Advertisement
Rahul gandhi adani green pm narendra modi
राहुल गांधी ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग की. ( इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
21 नवंबर 2024 (Updated: 21 नवंबर 2024, 13:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) पर 21 अरब रुपये से ज्यादा की रिश्वत और धोखाधड़ी की योजना बनाने के आरोप लगे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मसले पर अडानी पर निशाना साधा (Rahul Gandhi Gautam Adani) है. राहुल गांधी ने कहा कि यह अब बहुत साफ है कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों में कानून तोड़ा है. और वो आश्चर्य में हैं कि आखिर अब तक अडानी भारत में खुला क्यों घूम रहे हैं. 

राहुल गांधी ने कहा, 

 अडानी ने 2000 करोड़ का स्कैम किया है. लेकिन उन पर कोई जांच नहीं हो रही है. हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं. वो अडानी के साथ हैं. उन्होंने एक नारा दिया है. एक हैं तो सेफ हैं. अडानी और मोदी एक हैं तो सेफ हैं. भारत में अडानी सेफ हैं. चीफ मिनिस्टर्स 15-20 करोड़ के आरोप में जेल में डाले जाते हैं. लेकिन 2000 करोड़ के स्कैम के आरोपी अडानी खुले घूम रहे हैं. अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा कि अडानी जी को अरेस्ट होना चाहिए. 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, 

 हम जानते हैं कि अडानी अरेस्ट नहीं होंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी के प्रोटेक्टर हैं. कोई छोटा सा भी क्राइम करता है तो जेल चला जाता है लेकिन अडानी कुछ भी कर लें, उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. हम आपको बताएंगे कि ये कौन लोग हैं जिन्होंने हिंदुस्तान को हाईजैक किया है. इनका एक नेटवर्क है, जिसमें अलग-अलग पोजिशन में  लोग हैं. जिनमें से एक माधवी बुच का नाम अभी सामने आया है.  

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ने कहा है कि अडानी ने हिंदुस्तान में क्राइम किया. पावर को महंगा बेचा. लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होगी. क्योंकि प्रधानमंत्री अडानी के कंट्रोल में हैं. वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. और अगर इस मामले की जांच हुई, तो इसमें प्रधानमंत्री का भी नाम आएगा. 

राहुल गांधी ने सेबी की चेयरपर्सन माधवी बुच को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि माधवी बुच अडानी की प्रोटेक्टर हैं. उनको पद से हटाना चाहिए. और उनकी जांच की जानी चाहिए. 

आजतक से जुड़ीं मौसमी सिंह ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या विपक्ष इस मामले पर जेपीसी की मांग करेगा? तो इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जेपीसी की मांग तो वो करेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इस मामले में सरकार कोई कार्रवाई करेगी या नहीं? 

राहुल गांधी ने इस मामले में राज्य सरकारों की हिस्सेदारी के सवाल पर कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. और जहां भी ये हुआ है, जांच होनी चाहिए. जो सरगना है उसको अरेस्ट होना चाहिए.

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी और पीएम मोदी को घेरा, धारावी का नक्शा दिखा क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement