'पुष्पा 2' से की सारी कमाई हुई चोरी, सिनेमा हॉल वालों के साथ बुरा हुआ
'Pushpa 2' दिखाकर छत्तीसगढ़ के एक सिनेमा हॉल ने दिनभर खूब कमाई की. लेकिन अगले दिन पुष्पा 2 का सारा कलेक्शन गायब हो गया. दो लोग आए और सारा पैसा लूट ले गए. कैसे और क्या हुआ?
इंडिया में इस समय सबसे ज्यादा पैसा कौन छाप रहा है? सवाल पूछते ही जवाब हाजिर- 'पुष्पा 2'. कमाई के रिकॉर्ड की खबरें रोज अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं. इन सबके बीच एक खबर और आई. ‘पुष्पा 2’ की कमाई लुटने की. एक सिनेमा हॉल ने दिनभर 'पुष्पा 2' दिखाकर खूब कमाई की, दनादन फुल शो. लेकिन अगले दिन कमाई गायब मिली. पुलिस से शिकायत हुई, अब चोरों को ढूंढा जा रहा है. क्या हुआ? कैसे हुआ? सब आगे जानते हैं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई-3 इलाके का है. यहां के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में ये घटना आठ और नौ दिसंबर की दरमियानी रात में हुई. देर रात 2 बजे 'पुष्पा 2' का लास्ट शो छूटा. इसके बाद सिनेमा हॉल का स्टाफ टॉकीज को बंद करके घर चला गया. सिक्योरिटी के लिए महज एक गार्ड वहां रह गया.
सिनेमा हॉल से जुड़े लोगों के मुताबिक रात में बाइक पर 2 नकाब पहने व्यक्ति वहां पहुंचे. दोनों सीधे सिनेमा हॉल के अंदर घुस गए. वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसकी पिटाई की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. लुटेरों ने गार्ड के पास मौजूद लॉकर्स की चाबी ले ली और अंदर जाकर दो लॉकर्स से 1 लाख 34 हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
इस घटना के बाद सुबह जब टॉकीज का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा तो देखा कि सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला है. फिर उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर से गार्ड चिल्लाते हुए बाहर निकला. उसने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद सिनेमा हॉल के मैनेजर ने भिलाई-3 थाने में एक शिकायत दर्ज कराई.
सुख नंदन राठौड़, एएसपी सिटी भिलाई ने इस मामले को लेकर बताया कि मुक्ता सिनेमा घर में लूट की शिकायत मिली है. लुटेरे टॉकीज में लगे CCTV कैमरों का DVR निकालकर ले गए हैं. एएसपी के मुताबिक पुलिस को आसपास लगे दूसरे कैमरों से फुटेज मिला है. उसमें दिखाई दे रहे हैं कि 2 नकाबपोश आरोपी सिनेमा हॉल में घुसे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:- 'पुष्पा 2' के लिए बिना कोई फीस लिए अल्लू अर्जुन ने करोड़ों छाप लिए!
'पुष्पा 2' ने सबसे तेज किया ये कामअल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'पुष्पा 2' सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इसने 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है. 'पुष्पा 2' ने 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. वहीं 'बाहुबली 2' को यहां पहुंचने में 10 दिन लगे थे. RRR ने 16 दिन और 'पठान' ने 27 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए कमाए थे. 'पुष्पा 2' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: पुष्पा 2 की वजह से Interstellar भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई, नॉर्थ अमेरिका में भी पछाड़ा