मंगेतर को घर छोड़ कर लौट रहे युवक को गुंडों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस बोली, 'मंगेतर ने ही पिटवाया'
सागर कदम पुणे के बनर इलाके के एक होटल में कुक हैं. हाल में उनके परिवार ने उनकी शादी तय की थी. 27 फरवरी को सागर और मयूरी साथ में फिल्म देखने गए थे. मयूरी को घर ड्रॉप करके सागर वापस लौट रहे थे. लेकिन खामगांव के पास कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: खराब रिव्यू के बावजूद सलमान खान की सिकंदर को मिली अच्छी ओपनिंग