भारत सरकार ने फ्री OTT ऐप Waves लॉन्च तो कर दिया, लेकिन देखने को क्या मिलेगा?
प्रसार भारती के ऐप Waves को 'फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर' के रूप में प्रमोट किया जा रहा है.
OTT वर्ल्ड में भारत सरकार की एंट्री हो गई है. सरकार अपना OTT ऐप लेकर आ गई है. इसका नाम है Waves (Prasar Bharti unveils free OTT app 'Waves'). ऐप को IFFI गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया. नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, ऐमजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स की तर्ज पर ही इसे लॉन्च किया गया है. फर्क ये है कि Waves में कॉन्टेंट फ्री मिलेगा.
प्रसार भारती के ऐप Waves को 'फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर' के रूप में प्रमोट किया जा रहा है. ये iOS और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है. Waves में आप पुरानी हिट और क्लासिक फिल्मों से लेकर टाइमलेस शोज का लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें और क्या खास है, आइए जानते हैं.
- 'वेव्स' में 65 लाइव चैनल्स, वीडियो ऑन डिमांड जैसी सर्विसेज के अलावा गेम्स भी होंगे. इसके अलावा आप इस पर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं. इसमें रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, वीडियो और गेमिंग कॉन्टेंट भी है.
- देश की महान हस्तियों और ऐतिहासिक मुद्दों पर इसमें ई-बुक्स भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं. खास बात ये है कि इस ऐप पर क्लासिक कॉन्टेंट, कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग के साथ मिलेगा.
- भारत सरकार के इस ओटीटी ऐप पर वो सभी टाइमलेस शोज होंगे, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में दूरदर्शन पर क्रांति ला दी थी. इस पर आप 'शक्तिमान', 'महाभारत', 'रामायण' जैसे शोज लाइब्रेरी सेक्शन में देख सकते हैं. देश का पहला टीवी सीरियल 'हम लोग' भी 'वेव्स' पर उपलब्ध है. 'वेव्स' पर ये सभी सुविधाएं और शोज 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होंगे.
- इस पर क्राइम से लेकर हॉरर, एक्शन, मसाला-कॉमेडी तक, हर जॉनर की फिल्में देख सकते हैं.
- Waves पर आप कई इवेंट्स लाइव भी देख सकते हैं. जैसे कि अयोध्या से श्रीराम लला की आरती लाइव देख सकते हैं. हर महीने होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुन सकते हैं. यहां तक कि इस ऐप पर US प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट भी लाइव दिखाया जाएगा, जो 22 नवंबर से शुरू हो रहा है.
Waves ने नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड पाने वाले क्रिएटर्स, जैसे कामिया जानी, आरजे रौनक, श्रद्धा शर्मा और अन्य कॉन्टेंट क्रिएटर्स को भी अपना प्लेटफॉर्म दिया है. Waves ने FTII, अन्नपूर्णा और AAFT जैसे फिल्म और मीडिया कॉलेजों के छात्रों की ग्रेजुएशन फिल्मों के लिए भी अपना पोर्टल खोल दिया है.
फिलहाल यूजर्स इस ऐप पर 'मंकी किंग- द हीरो इज बैक', 'फौजा', 'थोड़े दूर थोड़े पास', 'भेद भरम', 'भारत का अमृत कलश', 'दशमी', 'कॉर्पोरेट सरपंच', 'जानकी', 'तेनालीराम', 'छोटा भीम' और 'अकबर बीरबल' जैसे शोज और फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
वीडियो: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर क्या बता गए अनिल कपूर?