The Lallantop
X
Advertisement

PM मोदी ने गयाना में कुछ कहा, चीन ने बहुत ध्यान से सुना होगा, बड़ी बातें जान लीजिए

PM Narendra Modi ने गयाना की संसद के स्पेशल सेशन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा आज भारत Global South की आवाज बनकर उभरा है. लेकिन भारत कभी विस्तारवादी मानसिकता से काम नहीं करता. लोकतंत्र भारत के डीएनए और विजन में है.

Advertisement
Pm narendra modi guyana parliament session
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना की संसद को संबोधित किया. ( PTI)
pic
आनंद कुमार
22 नवंबर 2024 (Updated: 22 नवंबर 2024, 12:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने 21 नवंबर को गयाना (Guyana) की संसद के स्पेशल सेशन में कहा कि भारत कभी विस्तारवादी मानसिकता से आगे नहीं बढ़ा है. लोकतंत्र इसके डीएनए और विजन में है. इस दौरान पीएम ने भारत और गयाना के साझा संघर्षों को याद किया. और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में गयाना की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.  

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें

 # भारत कभी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़ा है. यह हमेशा से दूसरों के संसाधनों पर कब्जा करने या हड़पने की भावना से दूर रहा है. यह समय विवाद पैदा करने का नहीं है. सबको साथ लेकर चलो, विकास में सहभागी बनो. लोकतंत्र हमारे डीएनए और विजन में है. 

भारत हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में है. इसी भावना के साथ आज भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बन गया है. भारत का मानना है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ सहा है. अतीत में हमने अपनी प्रकृति और संस्कृति के मुताबिक प्रकृति की रक्षा करते हुए प्रगति की. लेकिन कई देशों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कीमत पर विकास किया. जिसकी सबसे बड़ी कीमत ग्लोबल साउथ के देश चुका रहे हैं. दुनिया को इस असंतुलन से बाहर निकालना बहुत जरूरी है.

 # लोकतंत्र फर्स्ट की भावना हमें सबको साथ लेकर चलने और सबके विकास में भागीदार बनने की शिक्षा देती है. मानवता फर्स्ट की भावना हमारे फैसलों की दिशा तय करती है. जब हम मानवता फर्स्ट को अपने फैसलों का आधार बनाते हैं तो नतीजे भी मानवता के हित में होते हैं.

 # दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा. आधी आबादी को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. विश्व की बेहतरी के लिए महिलाओं का आगे होना बेहद जरूरी है. आज हर          सेक्टर में महिलाओं की भूमिका अहम होने वाली है.

 # आज टेररिज्म, ड्रग्स, साइबर क्राइम... जैसी चुनौतियां हैं जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे. आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है.

पीएम मोदी ने अपने गयाना दौरे के दौरान यहां के क्रिकेट प्लेयर्स से भी मुलाकात की. और इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. उन्होंने बताया कि इस खेल ने दोनों देशों को करीब लाया है. और दोनों देशो के सांस्कृतिक संबंधो को गहरा किया है. 

वीडियो: दुनियादारी: पीएम मोदी के इस देश के दौरे से चीन को लगेगा बड़ा झटका!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement