राजस्थान में चपरासी वैकेंसी के लिए 24 लाख से ज्यादा आवेदन, PhD, MBA भी शामिल
राजस्थान सरकार ने राज्य में फोर्थ क्लास के तहत चपरासी भर्ती निकाली है. कुल 53 हजार 749 पद निकाले गए हैं. इस पर 24 लाख 76 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जो कुल वैकेंसी से 46 गुना अधिक है. आवेदकों में PhD, MSc, MEd, MBA और प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वाले छात्र शामिल हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: राजस्थान: टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद BJP नेता ने मंदिर में गंगाजल छिड़का, 'दलित विरोधी मानसिकता' के लगे आरोप