The Lallantop
Advertisement

ये जुगाड़ तो Elon Musk भी न कर पाए...दिवाली पर ऐलेक्सा से बोलकर रॉकेट दगवाया, वीडियो भयानक वायरल

वायरल वीडियो पर लोग एलेक्सा को NASA से कंपेयर करने लगे.

Advertisement
Odisha man uses Alexa to launch Diwali rocket video goes viral
एलेक्सा के जवाब देते ही रॉकेट उड़ गया. (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
प्रशांत सिंह
1 नवंबर 2024 (Updated: 1 नवंबर 2024, 17:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देशभर में दीपावली का जश्न मनाया जा रहा है. वैसे तो त्योहार अब जा चुका है, लेकिन दिवाली का खुमार त्योहार बीतने के कई दिन बाद तक रहता है. जश्न की तैयारियां भी दीपावली से कई दिनों पहले से शुरू हो जाती हैं. इसी के साथ शुरू होता है पटाखे इकट्ठा करने का सिलसिला. और साथ आती हैं इन्हें जलाने की नई-नई तरकीबें. कोई हाथ में लेकर सीको जलाता है, तो कई लोग रॉकेट लॉन्च करने के लिए कुछ न कुछ खोज लाते हैं. ऐसे ही एक गजब खोज की ओडिशा के एक सज्जन ने. जिन्होंने Alexa की मदद से दिवाली रॉकेट लॉन्च कर दिया (Odisha man uses Alexa to launch Diwali rocket).

कुछ अलग करने की चाह ने अब ओडिशा के इन सज्जन को वायरल कर दिया है.              

दरअसल, ओडिशा के रहने वाले मणि ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक अनोखा ट्यूटोरियल पोस्ट किया. जिसमें वो अमेज़न के एलेक्सा डिवाइस की मदद से रॉकेट लॉन्च करते दिख रहे हैं. पिछले हफ्ते मणि ने अपने इंस्टाग्राम पेज, मनीज प्रोजेक्ट्स लैब (manisprojectslab) पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने एलेक्सा को वॉयस कमांड देकर रॉकेट लॉन्च कराया. वीडियो में मणि कमांड देते सुने गए,

“एलेक्सा, रॉकेट लॉन्च करो."

मणि के कमांड पर एलेक्सा ने जवाब दिया,

"यस बॉस. रॉकेट लॉन्च कर रही हूं."

एलेक्सा के जवाब देते ही रॉकेट उड़ गया. और रॉकेट लॉन्च का ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 23 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 8 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे अब लाइक किया है. और हजारों लोगों ने कमेंंटस भी किए. एक यूजर ने इस आइडिया पर कॉमेंट करते हुए लिखा,

“99 missed calls Elon Musk 😂😂”

elon
इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम पर एक अन्य शख्स ने लिखा,

“1000 missed calls from spaceX 😜”

space
इंस्टाग्राम.

एक यूजर ने इंजीनियरों की चुटकी लेते हुए लिखा,

“जब इंजीनियर के पास कोई नौकरी न हो.”

ालु
इंस्टाग्राम.

यूजर के इस क्रिएटिव आइडिया पर अमेज़न की तरफ से भी रिप्लाई आया. अमेज़न ने लिखा,

“Taking “hands-free” Diwali literally."

alexa
इंस्टाग्राम.

एक अन्य X यूजर ने कमांड देने वाले शख्स को लेकर कहा,

“दिवाली पर टॉपर.”

top
इंस्टाग्राम.

वायरल वीडियो के कॉमेंट सेक्शन पर किसी ने एलेक्सा को NASA से कंपेयर किया, तो कई लोग पाकिस्तान की तरफ रॉकेट लॉन्च करने की बात कही. बहरहाल, ये रॉकेट तो लॉन्च हो गया. एलेक्सा को कमांड देकर आप क्या काम कराते हैं, ये हमें कमेंट करके बताएं.

वीडियो: सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली? मां ज्योति अरोड़ा के क्या दावे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement