इस चोर को पकड़ने में बार-बार घिनाई दिल्ली पुलिस, गिरफ्तार होते ही पॉटी करके भाग जाता था
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने इस बदबू वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह पकड़ से बचने के लिए बेहद गंदा तरीका अपनाता था. जब भी उसे लगता कि पुलिस या कोई उसे पकड़ लेगा, तो वह अपनी पैंट में ही पॉटी कर देता. इसके बाद बदबू की वजह से पुलिस और अन्य लोग उसके करीब जाने से बचते. मौके का फायदा उठाकर वह भाग जाता था.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: दिल्ली पुलिस को भेजी गई चिट्ठी में अमानतुल्लाह खान ने क्या लिखा है?