The Lallantop
Advertisement

बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, कम से कम नौ यात्रियों की मौत

बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी. जब वह खजरी गांव के पास पहुंची तो एक मोड़ पर बस के सामने अचानक से बाइक आ गई. बाइक सवार को बचाने के लिए बस ड्राइवर ने तेज मोड़ लिया. इसी वजह से बस पलट गई.

Advertisement
Maharashtra/Gondia road accident
गोंदिया में हुए सड़क हादसे के बाद पलटी हुई बस का दृश्य. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
अभिनव कुमार झा
29 नवंबर 2024 (Published: 17:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के गोंदिया ज़िले में 29 नवंबर को बस पलटने से कम से कम 9 यात्रियों की मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बताई जा रही है. हादसे कई अन्य यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं. घटना दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास कोहमारा स्टेट हाईवे पर खजरी गांव के पास हुई.

इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार व्यंकटेश दुदामवार की रिपोर्ट के मुताबिक़ MSRTC की शिवशाही बस (नंबर MH09/EM 1273) भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी. गाड़ी में 35 यात्री सवार थे. बताया गया कि जब वह खजरी गांव के पास पहुंची तो एक मोड़ पर बस के सामने अचानक से बाइक आ गई. बाइक सवार को बचाने के लिए बस ड्राइवर ने तेज मोड़ लिया. इसी वजह से बस पलट गई.

यह भी पढ़ें - यूपी में 18 पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज, सिपाही ने लाखों के अवैध वसूली की शिकायत की थी

मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद बस ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने फ़ौरन एम्बुलेंस और पुलिस को ख़बर दी. इसके बाद घायलों को गोंदिया के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर दुर्घटना वाली जगह पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया. पलटी हुई बस को उठाने के लिए क्रेन मंगवाई गई. पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई गई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

पीेएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. एक्स पर उन्होंने लिखा, "महाराष्ट्र के गोंदिया में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास एक शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. और कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गई. इस घटना में घायल हुए लोगों का अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना भी पड़े तो उन्हें तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. मैंने गोंदिया के कलेक्टर से भी कहा है कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें.''

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक़ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है और हरेक पीड़ित परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

वीडियो: Kerala: गरीबों की पेंशन ले रहे थे सरकारी कर्मचारी, भेद खुला तो सरकार एक्शन मोड में आ गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement