'सोनिया के पास हैं नेहरू से जुड़े डॉक्यूमेंट, लौटाने में हेल्प करें', प्रधानमंत्री म्यूजियम की राहुल को चिट्ठी
प्रधानमंत्री म्यूजियम सोसायटी के मुताबिक Congress की पूर्व अध्यक्ष Sonia Gandhi के पास Jawaharlal Nehru से जुड़े कई अहम कागजात हैं. इसमें नेहरू के एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन, अरुणा आसफ अली और जयप्रकाश नारायण सहित अन्य लोगों के साथ हुए पत्राचार से संबंधित कागजात भी शामिल हैं. इसी को लेकर अब Rahul Gandhi को लेटर लिखा गया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: संसद में आज: राहुल गांधी पर क्यों गुस्साए ओम बिड़ला, सोनिया गांधी के सामने नड्डा ने किसका नाम लिया?