The Lallantop
Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को 850 करोड़ रुपये का नोटिस, कैंसर वाला मामला है

नोटिस में नवजोत से उनकी कैंसर रिकवरी डाइट के बारे में किए गए बड़े-बड़े दावों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Advertisement
Navjot Kaur gets 850 crore rupees notice over cancer recovery claim made by Navjot Singh Sidhu
21 नवंबर को मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने दावा किया था कि कुछ उपायों की वजह से उनकी पत्नी को स्टेज 4 के कैंसर से लड़ने में मदद मिली. (फोटो- )
pic
प्रशांत सिंह
29 नवंबर 2024 (Updated: 29 नवंबर 2024, 22:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर को एक नोटिस सौंपा गया है. नवजोत कौर को कैंसर हुआ था. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि उनकी पत्नी का कैंसर चौथी स्टेज तक पहुंच गया था. उनके मुताबिक डॉक्टरों ने कहा था कि उनके बचने की संभावना बहुत कम है. लेकिन उन्होंने 'पारंपरिक इलाज' से पत्नी को बचा लिया. अब इसी को लेकर एक समूह ने नवजोत कौर को 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है (Navjot Kaur 850 crore notice).

खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (CCS) ने ये नोटिस जारी किया है. इसमें नवजोत से उनकी कैंसर रिकवरी डाइट के बारे में किए गए बड़े-बड़े दावों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इंडिया टुडे में छपी अखिलेश नागरी की रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत कौर को सात दिनों के भीतर सिद्धू द्वारा दिए गए दावों के समर्थन में सबूत पेश करने हैं. ऐसा न करने पर उन्हें भ्रामक दावे करने के लिए 850 करोड़ रुपये का मुआवजा देने को कहा गया है. अपने नोटिस में CCS ने नवजोत कौर से कुछ सवाल पूछे हैं:

- क्या आप अपने पति (सिद्धू) द्वारा आपके स्वास्थ्य और सुधार के संबंध में किए गए दावों का समर्थन करती हैं?
- क्या आप मानती हैं कि आपके द्वारा इलाज के लिए ली गई एलोपैथिक दवाओं का कोई असर नहीं हुआ?
- क्या आपने अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए केवल नीम के पत्ते, नींबू पानी, तुलसी और हल्दी जैसी चीजें ही खाईं, या आपने एलोपैथिक दवाओं का भी सेवन किया?

CCS ने अपने नोटिस में आगे लिखा,

"सिद्धू के दावों में एलोपैथिक दवा और उपचार के प्रति लोगों के मन में नकारात्मकता पैदा करने की क्षमता है. ये कैंसर रोगियों को बीच में ही दवा छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा और बढ़ गया है."

CCS ने आगे कहा कि अगर नवजोत कौर ने एक हफ्ते के भीतर इन दावों के समर्थन में सबूत पेश नहीं किए तो वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. नोटिस में ये भी कहा गया है कि ‘गलत सूचना’ की वजह से मरीजों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है, लिहाजा नवजोत अपने पति के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करें.

नवजोत सिंह सिद्धू के दावे

बीती 21 नवंबर को मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने दावा किया था कि कुछ उपायों की वजह से उनकी पत्नी को स्टेज 4 के कैंसर से लड़ने में मदद मिली. सिद्धू ने बताया था कि डॉक्टरों ने ये तक कह दिया था कि उनकी पत्नी के पास जीने के लिए केवल 40 दिन ही बचे हैं. सिद्धू ने कैंसर की तुलना "इन्फ्लेमेशन" से करते हुए कहा था कि ऐसी सूजन दूध, गेहूं (कार्बोहाइड्रेट), मैदा और चीनी से खाने से होती है. उन्होंने ऐसा खाना छोड़ने से कैंसर ठीक होने का दावा किया था.

वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आते ही बोले- राहुल गांधी तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे, फिर किसपर भड़के?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement