The Lallantop
Advertisement

'जो कुछ भी किया वो...' हल्दी-नीम से कैंसर ठीक होने वाली बात पर नवजोत सिद्धू की सफाई आई है

Navjot singh Sidhu ने हल्दी, नीम और नींबू के नियमित सेवन से Cancer ठीक होने वाले बयान पर सफाई दी है. जिसमें उन्होंने अपने पुराने स्टेटमेंट का बचाव किया है.

Advertisement
Navjot singh sidhu, cancer treatment, Sidhu wife
नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के कैंसर को लेकर बड़ा दावा किया था (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
28 नवंबर 2024 (Published: 08:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) के एक हालिया बयान की काफी चर्चा हुई. जिसमें उन्होंने दावा किया कि हल्दी, नीम और नींबू के नियमित सेवन यानी घरेलू डाइट से उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot kaur) के फोर्थ स्टेज का कैंसर 40 दिन में ठीक हो गया. बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. डॉक्टर्स की तरफ से इस दावे को निराधार बताया गया. टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर्स  ने इसको लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट तक जारी कर दिया. ऐसे में अब अपने बयान को लेकर सिद्धू की तरफ से सफाई जारी की गई है.

सिद्धू ने अपने स्टेटमेंट का बचाव किया और कहा कि हमने जो कुछ भी किया है वो डॉक्टरों की सलाह से ही किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया,

“मेरे घर में खुद ही डॉक्टर है. हमने जो कुछ भी किया है, वो डॉक्टरों की सलाह से ही एक सहयोगी प्रक्रिया में किया है. इस डायट को बनाने में मेरा कोई योगदान नहीं है. आयुर्वेद विज्ञान और जापान के बड़े डॉक्टर भी फास्टिंग की बात करते हैं. पुरानी कहावत है कि जैसा अन्न, वैसा मन, वैसा तन. ये डाइट चार्ट इलाज की सहयोगी प्रक्रिया है. इस डाइट को डॉक्टरों की सलाह के साथ ही लागू करना चाहिए. हमें जिस चीज से फायदा मिला उसे मैं दुनियाभर के लोगों के साथ बांटना चाहता हूं.”

ये भी पढ़ें: हल्दी-नीम से कैंसर ठीक... डॉक्टरों ने सिद्धू के इस दावे का सच बताया, लोगों से कहा 'मूर्ख' नहीं बनना है

इस वीडियो में सिद्धू के साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर भी थी. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा,

“बतौर डॉक्टर मुझे भी लगता था कि जो ट्रीटमेंट हैं, बस वही काम करता है और उसके अलावा हम ये आयुर्वेद वगैरह के बारे में बाद में सोचेंगे. आयुर्वेदिक डाइट ने मेरी बहुत मदद की है. लेकिन इसे छोड़ना नहीं है. हमें इसे बाद में भी फॉलो करना है.”

वहीं, सिद्धू ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उनकी पत्नी का इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ. रूपिंदर सिंह का भी एक बयान है. जिसमें उन्होंने सिद्धू और उनकी पत्नी के डायट प्लान की तारीफ की है.

पूरा मामला क्या है?

अब सिद्धू के जिस बयान पर बवाल हुआ, उसके बारे में जानते हैं. दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था,

“एक साधारण सी डाइट और व्यवस्थित लाइफस्टाइल से उनका कैंसर ठीक हुआ है. डॉक्टर ने मेरी पत्नी के बचने की उम्मीद सिर्फ 5 प्रतिशत बताई थी. लेकिन हल्दी, नीम का पानी, एप्पल साइडर विनेगर व नींबू पानी के नियमित सेवन और शुगर, कार्बोहाइड्रेट से सख्त परहेज और इंटरमिटेंट फास्टिंग की मदद से वो सिर्फ 40 दिन में हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गईं.”

उनका बयान जब वायरल हुआ तो 23 नवंबर को टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीएस प्रमेश ने 262 वर्तमान और पूर्व कैंसर विशेषज्ञों (ऑन्कोलॉजिस्ट) के हस्ताक्षर किया हुआ स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें कहा गया,

“एक पूर्व क्रिकेटर का अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि डेयरी उत्पाद-चीनी ना खाने और हल्दी-नीम का सेवन करने से लाइलाज कैंसर को ठीक करने में मदद मिली. इन बयानों के समर्थन में कोई हाई क्वालिटी वाला सबूत नहीं है. हालांकि इनमें से कुछ उत्पादों पर शोध जारी है लेकिन कैंसर-विरोधी एजेंटों के रूप में उनके इस्तेमाल की सिफारिश करने के लिए वर्तमान में कोई क्लिनिकल डेटा नहीं है.”

sidhu
टाटा मेमोरियल अस्पताल ने जारी किया था बयान

डॉक्टर प्रमेश ने साथ ही ये भी कहा कि ऐसी बातें सुनकर किसी को मूर्ख नहीं बनना चाहिए. इस तरह के दावे गैर-वैज्ञानिक और निराधार होते हैं. नवजोत कौर की सर्जरी और कीमोरथैरेपी हुई थी. यही कारण है कि उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली है.

वीडियो: घरेलू डायट से कैंसर ठीक! नवजोत सिंह सिद्धू के दावे पर डॉक्टरों ने कहा- गैर वैज्ञानिक और निराधार...

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement