The Lallantop
Advertisement

MPSC Prelims का सवाल- 'दोस्त शराब पिलाए तो क्या करेंगे?' ऑप्शन भी जान लें

महाराष्ट्र MPSC Prelims Exam: 1 दिसंबर को महाराष्ट्र गजटेड सिविल सर्विसेज जॉइंट प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस एग्जाम को MPSC ने दो चरणों में कराया. बताया गया कि दूसरे चरण में आए प्रश्न ने सभी का ध्यान खींचा.

Advertisement
MPSC Prelims 2024 Question on Alcohol
एग्जाम में शराब से जुड़े सवालों के क्या है मायने. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 23:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रीलिम्स परीक्षा चर्चा में है. वजह है एग्जाम में पूछा गया एक सवाल, जो शराब से जुड़ा था. वो भी दोस्त के शराब पीने की आदत से जुड़ा (MPSC Prelims Alcohol Question). ये सवाल अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग परीक्षा में इस तरीके के सवाल पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 1 दिसंबर को महाराष्ट्र गजटेड सिविल सर्विसेज जॉइंट प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस एग्जाम को MPSC ने दो चरणों में कराया. बताया गया कि दूसरे चरण में आए प्रश्न ने सभी का ध्यान खींचा. सवाल था,

आपके दोस्त शराब पीना पसंद करते हैं और आपको भी ऐसा करने के लिए कहते हैं. अगर आप उनके साथ नहीं जाना चाहते और खुद को शराब पीने की आदत से दूर रखना चाहते हैं, तो आप क्या करेंगे?

(1) मैं अपने दोस्तों को बताऊंगा कि मेरे माता-पिता ने मुझे शराब पीने से मना किया है.

(2) शराब पीने से इनकार करूंगा.

(3) सिर्फ इसलिए शराब पीऊंगा क्योंकि आपके दोस्त शराब पी रहे हैं.

(4) मना करूंगा और उनसे झूठ बोलूंगा कि मुझे लिवर की बीमारी है.

Exam paper
एग्जाम में शराब पर पूछे गए सवाल पर बहस

इस सवाल के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कई लोगों ने एक अहम कॉम्पिटिटिव एग्जाम में इस तरह के सवाल पूछे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. ज्यादातर ने इसे ‘बेतुका और अप्रासंगिक बताया’ है. वहीं कुछ लोगों कह रहे हैं कि सवाल नैतिक निर्णय लेने की क्षमता को परखने का प्रयास हो सकता है.

इसे भी पढ़ें - 12वीं पास लड़के ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाकर 500 लोगों को ठगा, पीड़ित ने बताई आपबीती

सियासी प्रतिक्रियाएं भी आईं. महाराष्ट्र की करजत जामखेड विधानसभा सीट से NCP (SP) नेता और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने लिखा,

"राज्य सेवा परीक्षा में प्रश्न पूछते समय कहीं न कहीं नैतिकता का ध्यान रखने की आवश्यकता है. दो दिन पहले हुई परीक्षा में शराब के बारे में पूछा गया प्रश्न किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं लगता है, इसलिए आयोग को प्रश्न पूछते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है."

इस पूरी बहस में MPSC का पक्ष आना बाकी है. बाकी आप इस सवाल पर अपनी राय हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं.

वीडियो: पीएम मोदी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखकर क्या बोले विक्रांत मैसी और कंगना रनौत?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement