लोको पायलट को पीटती पत्नी का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस से शिकायत हुई तो पत्नी ने क्या किया?
लोको पायलट लोकेश ने आरोप लगाया है कि 20 मार्च को उनकी पत्नी हर्षिता अपनी मां और भाई के साथ सतना आई. हर्षिता और उनके घरवालों ने लोकेश से पैसों की डिमांड की. जब लोकेश ने मना किया तो वो मारपीट करने लगे. ये पूरा वाक्या कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

पत्नी द्वारा लोको पायलट पति की पिटाई. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
वीडियो: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', वक्फ बोर्ड को लेकर पुराने बयान पर घिरे लालू यादव