The Lallantop
Advertisement

मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित की संदिग्ध हालात में मौत, पिता ने कहा- "वही तीन युवक..."

पुलिस ने बताया कि यहां अभिनंदन गेस्ट हाउस में सोमवार, 25 नवंबर की रात एक पार्टी हुई थी. इस पार्टी में रितिक भी शामिल थे. पार्टी के दौरान ही अचानक रितिक की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर मौजूद उनके साथी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Meerut Hrithik kumar dies victim of Peshab Kand last year up police
'पेशाब कांड' के पीड़ित रितिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. (मृतक के परिजन-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
26 नवंबर 2024 (Updated: 26 नवंबर 2024, 22:11 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मेरठ में एक साल पहले हुए 'पेशाब कांड' के पीड़ित रितिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है. परिवार ने आरोप लगाया है कि पेशाब कांड में शामिल आरोपियों ने ही उनके बेटे की हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि यहां अभिनंदन गेस्ट हाउस में सोमवार, 25 नवंबर की रात एक पार्टी हुई थी. इस पार्टी में रितिक भी शामिल थे. पार्टी के दौरान ही अचानक रितिक की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर मौजूद उनके साथी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक के परिवार को जानकारी दी गई.

पिता ने साथियों पर लगाए हत्या का आरोप

रितिक के पिता कारण चौधरी ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा,

"सोमवार रात उनके पास राहुल नाम के युवक का फोन आया. फोन पर उसने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में आने के लिए कहा. वहां पहुंचा तो देखा रितिक मृत अवस्था में पड़ा था. बेटे का पूरा शरीर नीला पड़ चुका था. तीन युवक घर से बेटे को बुला कर ले गए थे. और अस्पताल भी वही तीन युवक बेटे को लेकर पहुंचे थे. जिनमें से दो युवक उसके बाद फरार हो गए. रितिक दोपहर में घर से निकला था और फिर घर नहीं लौटा. रितिक हमारा इकलौता बेटा था."

पुलिस ने क्या बताया?

वहीं मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने घटना को लेकर बताया,

"मामला थाना भावनपुर क्षेत्र में स्थित अभिनंदन गेस्ट हाउस का है. वहां रितिक अपने दोस्तों के साथ रात में शराब पी रहा था. उस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई. दोस्तों ने उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर कर दिया गया. वहां से मेडिकल कॉलेज जाने तक उसकी मौत हो गई."

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले में राहुल नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मेवाड़ की गद्दी के लिए महाराणा प्रताप के वंशज क्यों भिड़े हुए हैं?

एसपी आयुष विक्रम ने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गेस्ट हाउस में लगे CCTV से फुटेज भी निकाली जा रही है. उससे पता चलेगा कि पुराने मामले में शामिल आरोपी इस घटना में शामिल हैं या नहीं.

क्या है पेशाब कांड?

पिछले साल 26 नवंबर को मेरठ में एक 12वीं कक्षा के छात्र को अगवा कर लिया गया था. तब की रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले आरोपियों ने पीड़ित को बुरी तरह मारा. फिर उसके चेहरे पर पेशाब किया और इसका वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने ही इस वीडियो को वायरल कर दिया था. इसके बाद घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था. मेरठ पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों को नामजद किया था.

वीडियो: पेशाब कांड के पीड़ित दशमत ने बताया- सीधी वायरल वीडियो की रात आरोपी प्रवेश शुक्ला ने क्या किया था?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement