सीमेंट भरने से पहले मुस्कान ने पति सौरभ के शव के साथ क्या किया? यूपी पुलिस ने बताई मेरठ हत्याकांड की कहानी
पुलिस के मुताबिक मृतक सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में थे, लेकिन नौकरी लंदन की एक बेकरी में कर रहे थे. वह महीने में एक बार भारत आते थे. पत्नी मुस्कान यहीं मेरठ में एक किराए के कमरे में रहती थी. सौरभ के बाहर रहने के दौरान उसकी दोस्ती साहिल शुक्ला से हुई. धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: बृजेंद्र काला ने इंटरव्यू में सुनाया PK फिल्म का किस्सा, आमिर खान और राजू हिरानी ने इंप्रोवाइज़ करते देख क्या कहा?