The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • meerut murder case accused wife muskan parents reveal shocking details

मेरठ हत्याकांड: दामाद को याद कर रो दिए मुस्कान के माता-पिता, बोले- 'हमारी बेटी को जीने का हक नहीं, फांसी दे दो'

सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि उनके दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए. मुस्कान को जीने का हक नहीं है. अब उसे फांसी होनी चाहिए. आरोपी महिला के पिता ये सब कहते हुए रो पड़े. उन्होंने बताया कि सौरभ करोड़ों की संपत्ति और कैश सब कुछ उनकी बेटी के नाम कर गए.

Advertisement
meerut wife kills husband with boyfriend parents reveal shocking details
पति की हत्या के केस में आरोपी पत्नी के माता-पिता ने कई खुलासे किए हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 मार्च 2025 (Updated: 19 मार्च 2025, 09:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने उसे लेकर कई दावे किए हैं. उन्होंने बताया कि दामाद की हत्या का शक होने पर वे अपनी बेटी को पुलिस के हवाले कर आए. मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि अब वह अपनी बेटी से प्यार नहीं करते, उसे जीने का हक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वे अपने दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं. प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि ऐसा काम करने के लिए उनकी बेटी को फांसी होनी चाहिए.

आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा ने इस जघन्य हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के माता-पिता से बात की. इस दौरान मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने भी कई खुलासे किए. उन्होंने बताया, “मेरी बेटी से हमेशा बात होती थी. वह हमेशा दामाद सौरभ के बारे में कहती थी कि वह उससे बहुत प्यार करती है. 5 मार्च को जब ये लोग घूमने गए थे तब सौरभ ने मुझसे एक भी बार बात नहीं की. तब मैंने बेटी से पूछा कि क्या तुम्हारी वहां भी लड़ाई हो गई है. बेटी बोली कि ऐसा कुछ नहीं है. वह बाहर से खाना लेने गए हैं. पार्टी करने गए हैं. वे इनजॉय बहुत करते थे.”

कविता ने कहा कि इसके बाद उन्होंने सौरभ को मैसेज किया. उनका कहना है कि उनके स्टेटस पर सौरभ के फोन से रिप्लाई आ जाता था. माता-पिता को लगा था कि दो साल बाद उनकी बेटी और दामाद मिले हैं, तो इनजॉय कर रहे होंगे. मुस्कान की मां ने कहा कि उन्हें केवल दोनों के बीच लड़ाई का शक था.

उन्होंने आगे बताया, “17 तारीख को ये लोग (मुस्कान और उसका कथित प्रेमी साहिल शुक्ला) वहां से लौटे. 18 तारीख को सुबह 12 बजे बेटी ने मुझे फोन किया. बोली “मम्मी, बेटी से बात करवा दो.” वीडियो कॉल पर वह रो रही थी और परेशान थी. तब उसने लड़ाई होने की बात कही. शाम 4 बजे वह मेरे घर आई और चिपट कर रोने लगी. तब उसने कहा कि सौरभ अब नहीं रहे. पूछने पर बताया कि सौरभ के घर वालों ने मेरे सामने उसे मार दिया.”

इसके बाद पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया, “फिर मैं उसे स्कूटर पर थाने लेकर गया. रास्ते में उससे पूछा कि जो भी हो, सच बता दो. मैंने हमेशा तुम्हारा साथ दिया है. तब उसने बताया कि मैंने और मेरे दोस्त ने मिलकर सौरभ को मारा है. थाने में बेटी ने पूरी घटना पुलिस वालों को बताई कि 4 तारीख को अपने पति को मार दिया है.” 

मां ने आगे बताया कि 5 महीने पहले सौरभ को साहिल और मुस्कान के रिश्ते को लेकर शक हुआ. कविता का आरोप है कि साहिल शुक्ला जरूरत से ज्यादा नशा करता था. उसने मुस्कान को भी धीरे-धीरे नशा का आदी बना दिया था. उनके मुताबिक मुस्कान ने ही उनसे कहा था कि वो बिना नशे के नहीं रह सकती. कविता ने आगे कहा कि साहिल और मुस्कान सफेद पाउडर सिगरेट में भर कर नशा करते थे. उनका दावा है कि सौरभ के आने के बाद साहिल ने उनकी बेटी से कहा था कि सौरभ के सामने हम नशा नहीं कर सकते, इसलिए उसे रास्ते से हटाना पड़ेगा.

हत्या की जो कहानी यूपी पुलिस ने बताई, वही मुस्कान के पिता प्रमोद ने भी बताई. उन्होंने कहा, “सौरभ को पहले खाने में नशीली दवाई दी गई. फिर उसका दोस्त साहिल आया. वह भी नशे में था. उसने पहले उसके सीने में चाकू मारा. फिर उसे घसीट कर बाथरूम में ले गए और टुकड़े कर दिए.”

प्रमोद रस्तोगी ने आगे कहा कि उनके दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए. मुस्कान को जीने का हक नहीं है. अब उसे फांसी होनी चाहिए. आरोपी महिला के पिता ये सब कहते हुए रो पड़े. उन्होंने बताया कि सौरभ करोड़ों की संपत्ति और कैश सब कुछ उनकी बेटी के नाम कर गए. वह बेटी से बहुत प्यार करते थे. 2016 में उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. बाद में कोर्ट मैरिज की थी.

वीडियो: 'वो सपने में छाती पर बैठ कर खून....', मेरठ की PAC जवान की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisement

Advertisement

()