The Lallantop
Advertisement

'अब कभी उपचुनाव नहीं लड़ूंगी... ' इस बार हार से मायावती इतना नाराज क्यों हो गईं?

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में मिली हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कभी उपचुनाव न लड़ने का फैसला ले लिया है. जानिए मायावती ने क्या कहा है?

Advertisement
Mayawati, while reacting to the by-election results, made serious allegations on misuse of EVMs and government machinery
मायावती ने उपचुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईवीएम और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर गंभीर आरोप लगाए (फोटो-सोशल)
pic
अभिनव कुमार झा
24 नवंबर 2024 (Updated: 24 नवंबर 2024, 17:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव परिणामों के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. जब तक चुनाव आयोग इस फर्ज़ीवाड़े पर सख़्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक उनकी पार्टी कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने कहा, "उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है और लोगों में ईवीएम के गलत इस्तेमाल की चर्चा है. यह बीएसपी को कमजोर करने की साजिश है”.

मायावती ने चुनाव आयोग से अपील की कि वह फर्जी वोटिंग रोकने के लिए ठोस कदम उठाए. उन्होंने आगे कहा, “बीएसपी समर्थक बकहावे में न आएं, विरोधियों से सावधान रहें, हमें एकजुट होकर रहना है.”

यह भी पढ़ें - Maharashtra Election: पांच फैक्टर्स से पांच महीने में पलटी BJP की लोकसभा चुनाव वाली दर्दनाक कहानी

बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजों पर भी संदेह जताया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष ने ग़लत तरीकों का इस्तेमाल कर चुनाव जीता है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों के ख़िलाफ़ है.

उन्होंने ईवीएम और फर्जी मतदान को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा, "इसको लेकर जनता से आवाजें आ रही हैं. जब तक चुनाव आयोग इस पर कोई फैसला नहीं कर देता, हमारी पार्टी बीएसपी आगे से कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी." हालांकि, मायावती ने स्पष्ट किया कि उनका यह फैसला केवल उपचुनाव तक सीमित रहेगा. उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा के मुख्य चुनावों में पहले की तरह लड़ेगी. आगे बोलीं कि उपचुनाव पार्टी अब तभी लड़ेगी, जब चुनाव आयोग ये सुनिश्चित करे कि अब कोई धांधली नहीं होगी.

यहां आपको बताते चलें कि मायावती की पार्टी बसपा ने 14 साल बाद उत्तर प्रदेश में उपचुनाव लड़ा था. और इसमें पार्टी की बुरी तरह से हार हुई.

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव नतीजे देखें एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement