मथुरा ऑयल रिफाइनरी में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोग घायल, 8 मजदूरों की हालत गंभीर
Agra-Delhi National Highway पर Indian Oil Corporation की रिफाइनरी में ये हादसा हुआ. बताया गया कि विस्फोट के बाद आग की लपटें उठने लगीं. ये लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई भी दे रही थीं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए विस्फोट में लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं. ये हादसा आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी में हुआ. बताया गया कि घायलों में कंपनी में काम करने वाले 8 श्रमिक हैं, जो बुरी तरह झुलस गए हैं. शुरुआती इलाज के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल ट्रांसफ़र कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आग की लपटें उठने लगीं. ये लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई भी दे रही थीं.
एक अधिकारी ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया,
आस-पास मौजूद 8 श्रमिक घायल हो गए. इनमें से दो 50 प्रतिशत जल गए और दो 40 प्रतिशत. बाक़ी चार श्रमिकों के भी शरीर का 20 प्रतिशत हिस्सा जल गया है. उनका अच्छे से इलाज हो सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है.
वहीं, न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, बाक़ी लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि घटना वायुमंडलीय वैक्यूम यूनिट (AVU) को दोबारा चालू करते समय हुई. AVU पर रखरखाव का काम चल रहा था, जिसे सर्विसिंग के लिए बंद किया गया था और डेढ़ महीने बाद फिर चालू किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें - देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, एक घायल
मथुरा रिफ़ाइनरी की सीनियर कॉर्पोरेट मैनेजर रेणु पाठक ने बताया कि विस्फोट के कारणों को पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले पर रिफ़ाइनरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सोनू कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बताया कि 12 नवंबर की रात 8.30 से 9.00 बजे के बीच धमाका सुना गया. सोनू कुमार ने आगे बताया,
शुरू में रिफ़ाइनरी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब उन्होंने आग पर काबू पा लिया, तो उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को इसकी ख़बर दी. जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें उचित इलाज के लिए भेजा गया है. सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राहत कार्य में तेज़ी लाने और घायलों को उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
वीडियो: मालेगांव विस्फोट मामले का 25वां गवाह भी पलट गया, पहले कही थी आरोपियों के साथ बैठक की बात