Maruti Suzuki E Vitara: मारुति ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार 'ई विटारा', दमदार सेफ्टी फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से है लैस
Maruti Suzuki E Vitara: मारुति सुजुकी ने इटली के मिलान में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है. जिसका नाम Suzuki E Vitara है. मार्च 2025 तक इस कार को भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए लॉन्च किए जाने की योजना है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पैरेंट कंपनी सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर पर शोकेस किया है. इस कार का नाम Suzuki E Vitara है. ये वही इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में बतौर कॉन्सेप्ट Maruti eVX के नाम से पेश किया था. इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA मोटर शो के दौरान इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को पेश किया गया. यानी इसी मॉडल को भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर मार्केट में लाया जाएगा. इंडिया में इसका मुकाबला टाटा मोटर्स और महिंद्रा सरीखी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों से होगा.
आजतक से जुड़े अश्विन सत्यदेव की रिपोर्ट के मुताबिक, Suzuki E Vitara सुजुकी के लिए एक ग्लोबल मॉडल है. जिसे सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा. और इसका 50 फीसदी प्रोडक्शन जापान और यूरोपीय मार्केट में एक्सपोर्ट करने की योजना है. यही कारण है कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को इटली में ग्लोबल इवेंट के दौरान पहली बार दुनिया के सामने पेश किया. मार्च 2025 तक इस कार को भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए लॉन्च किए जाने की योजना है. इससे पहले जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया जाएगा.
कैसी दिखती है सुजुकी की इलेक्ट्रिक कारनई सुजुकी ई विटारा का लुक-डिजाइन और यहां तक की साइज भी कॉन्सेप्ट मॉडल Maruti eVX जैसा ही है. हालांकि कुछ शार्प एंगल्स को कम जरूर किया गया है. इसके आगे और पीछे की तरफ ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व दिए गए हैं. इसमें रियर डोर हैंडल को सी-पिलर तक ले जाया गया है. जो बिल्कुल पुरानी स्विफ्ट की तरह है.
बैटरी पैक और रेंजSuzuki E Vitara को दो अलग-अलग बैटरी पैक (49 kWh और 61 kWh) के साथ पेश किया गया है. इसमें बड़े बैटरी पैक को डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है. जिसे कंपनी ऑल-ग्रिप ई नाम देती है.
सुजुकी ने अभी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के रेंज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी ने पहले बताया था कि 61 kWh की क्षमता वाला बड़ा बैटरी पैक ग्लोबल टेस्ट में सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है. तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से तकरीबन इतनी उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़ें - मारुति ने जितना माइलेज बताया, कार ने नहीं दिया, बंदे ने केस किया, पता है कितना पैसा मिला?
कई नए फीचर्स हैं शामिलSuzuki E Vitara को एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, AWD वर्जन के लिए 'ट्रेल' सहित ड्राइव मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, साइड और कर्टेन एयरबैग, हीटेड मिरर और एटवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
वीडियो: खर्चा पानी: मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने सरकार की पोल खोल दी!