The Lallantop
X
Advertisement

मणिपुर: हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच नदी में मिला एक और शव, अमित शाह ने रद्द कीं चुनावी रैलियां

Manipur Unrest: Home Minister Amit Shah ने Maharashtra election को लेकर अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं. बताया जा रहा है कि इसकी वजह Manipur Violence है. महिला के शव को लेकर क्या पता चला?

Advertisement
situation in Manipur continues to spiral
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
17 नवंबर 2024 (Updated: 17 नवंबर 2024, 16:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर में जारी हिंसा (Manipur Unrest) के बीच एक महिला का शव असम के लखीपुर में तैरता हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि ये महिला उन 6 लोगों में शामिल हो सकती हैं, जिन्हें हथियारबंद उग्रवादियों ने 11 नवंबर को जिरीबाम से कथित तौर पर अगवा कर लिया था. मणिपुर के ताजा हिंसक घटनाक्रमों के बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Manipur) ने महाराष्ट्र में अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं और वो वापस दिल्ली वापस लौट रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, असम के कछार ज़िले में बराक नदी से पुलिस ने शव बरामद किया, जो जिरीबाम की सीमा से लगा हुआ है. ये उस जगह से कुछ नीचे की तरफ़ है, जहां से तीन अन्य शव बरामद किए गए थे. पुलिस का कहना है कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन संदेह है कि ये भी लापता 6 लोगों में से एक का शव है. बताया जा रहा है कि दो साल का बच्चा और एक अन्य महिला अभी भी लापता हैं.

Amit Shah ने रद्द कीं रैलियां

मणिपुर की ताज़ा हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र में अपनी रैलियां रद्द कर दीं और दिल्ली वापस लौट रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इसका कारण मणिपुर है. मणिपुर में स्थिति अभी भी अस्थिर बनी हुई है. सूत्रों ने PTI को बताया है कि गृह मंत्री राज्य की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक कर सकते हैं. हालांकि, रैलियों को रद्द करने के पीछे के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Mallikarjun Kharge ने PM Modi पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. X पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने कहा,

मोदी जी, आपकी डबल इंजन सरकार में ‘ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सुरक्षित है.’ हम इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि BJP जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है. क्योंकि वो अपनी घृणित विभाजनकारी राजनीति करती है. लगातार नए जिले हिंसा की चपेट में आते जा रहे हैं और आग सीमावर्ती पूर्वोत्तर राज्यों तक फैल रही है. आपने ख़ूबसूरत मणिपुर को निराश किया है.

इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी से मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने की मांग की थी.

नदी में तैरते मिले थे तीन शव

14 नवंबर को जिरी नदी में तीनों (2 बच्चे और एक महिला) के शव मिलने के बाद से राज्य में हिंसा जारी है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर वाहनों में आग लगा दी और कई विधायकों के आवासों पर हमला किया. इसके बाद सरकार ने घाटी के 7 प्रभावित ज़िलों में इंटरनेट पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. वहीं, द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट के बाद बिष्णुपुर में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.

वीडियो: तीसरी बार मणिपुर पहुंचे राहुल ने मणिपुर पर क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement