The Lallantop
Advertisement

मणिपुर में अब बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग 'उग्रवादी' की मौत

Bihari Labourers Shot Dead in Manipur: मृतकों की पहचान 18 साल के सुनालाल कुमार और 17 साल के दशरथ कुमार के रूप में हुई है. वहीं, गोलीबारी में मारे गए मृतक की पहचान 16 साल के लैशराम प्रियम उर्फ़ ​​लोकतक के रूप में हुई है.

Advertisement
2 Labourers From Bihar Shot Dead In Manipur
दोनों मजदूर मैतेई बहुल इलाक़े में रहते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
15 दिसंबर 2024 (Published: 11:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर के घाटी ज़िलों में हुए दो अलग-अलग घटनाओं (Manipur Unrest) में तीन लोगों की मौत हो गई है. इनमें बिहार के दो प्रवासी श्रमिक और एक कथित उग्रवादी शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि थौबल ज़िले में ‘उग्रवादी’ को मार गिराया गया, जिसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. उसे प्रतिबंधित PREPAK संगठन का मेंबर बताया गया. इस घटना में 6 लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

बिहार के मजदूरों के बारे में क्या पता चला?

14 दिसंबर की शाम काकचिंग ज़िले में बिहार के 2 कंस्ट्रक्शन मजदूरों पर हमला किया गया. अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान 18 साल के सुनालाल कुमार और 17 साल के दशरथ कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों गोपालगंज ज़िले के राजवाही गांव का रहने वाले थे. वो मैतेई बहुल काकचिंग में किराए के मकान में रहते थे.

जानकारी के मुताबिक़, शाम क़रीब सवा पांच बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केराक में पंचायत ऑफ़िस के पास उन पर हमला किया गया. हालांकि, उन पर हमले का असल मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही हैं कि राज्य में मैतेई-कुकी के बीच चल रहे जातीय संघर्ष के कारण ये अटैक हुआ हो.

‘PREPAK संगठन’ के एक मेंबर की मौत, 6 गिरफ़्तार

14 दिसंबर को ही मणिपुर पुलिस ने एक संदिग्ध उग्रवादी को मार गिराया और 6 अन्य को गिरफ़्तार किया है. घटना थौबल ज़िले के सालुंगफाम मानिंग लेईकाई में हुई. गोलीबारी में मारे गए मृतक की पहचान 16 साल के लैशराम प्रियम उर्फ़ ​​लोकतक के रूप में हुई है. जो कथित तौर पर प्रतिबंधित PREPAK संगठन का मेंबर था. पुलिस का कहना है कि इलाक़े में हथियारबंद लोगों की मौजूदगी के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी.

इसके बाद, (14 दिसंबर की) की सुबह क़रीब 9.30 बजे सलुंगफाम हाई स्कूल के पास तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान लैशराम प्रियम(मृतक) को गोली लगी और बाद में उसकी मौत हो गई. इस तलाशी अभियान में तीन इंसास राइफल, एक SLR राइफल, एक .303 राइफल और एक AMOGH राइफल के साथ-साथ कई मैगजीन और गोला-बारूद समेत कई हथियार बरामत करने की बात कही गई है. वहीं, पुलिस ने एक चार पहिया वाहन भी ज़ब्त करने की बात भी की है.

ये भी पढ़ें - मणिपुर: 10 महीने की बच्ची की आंखें गायब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद राज्य में तनाव, सीएम ने क्या कहा?

मृतक को JNIMS शवगृह में रखा गया था. यहां उसकी मां लैशराम गीतामाला ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि उनका बेटा तीन 3 महीने पहले कुकी उग्रवादियों के छिटपुट हमलों से गांवों की रक्षा करने के लिए घर से निकला था. उन्होंने बताया कि वो अपनी हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. लैशराम गीतामाला ने राज्य और केंद्र सरकारों से अपील की मणिपुर में चल रहे इस संकट को ख़त्म करने की मांग की है. 

गिरफ्तार लोगों की पहचान ‘PREPAK के’ 41 साल के थोकचोम मोमोचा, 36 साल के सारंगथेम आनंद सिंह, 27 साल के निंगथौजम कर्ण सिंह, 21 साल के निंगथौजम मनोरंजन, 27 साल के थोंगम फाल्गुनीऔर 21 साल के मोइरांगथेम जॉनसन के रूप में हुई है.

(न्यूज़ एजेंसी PTI की दो अलग-अलग ख़बरों के इनपुट के साथ)

वीडियो: तीसरी बार मणिपुर पहुंचे राहुल ने मणिपुर पर क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement