The Lallantop
Advertisement

मुंबई बस हादसा: सड़क पर पड़ा था महिला का शव, युवक ने हाथ से सोने की चूड़ियां चुरा लीं

महिला का नाम फातिमा अंसारी बताया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मृत महिला के हाथों से सोने की चूड़ियां और कंगन निकाल रहा है. क्लिप में कई लोगों को हादसे की जगह पर खड़ा हुआ देखा जा सकता है.

Advertisement
mumbai bus accident viral video
वीडियो में शख्स मृत महिला के हाथ से सोने की चूड़ियां निकालते दिख रहा है. (फोटो साभार- इंडिया टुडे)
pic
रितिका
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 19:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के कुर्ला इलाके में 9 दिसंबर की शाम को हुए BEST बस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना से जुड़े वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक और वीडियो सामने आया है जो हादसे (Mumbai Bus Accident) के बाद का बताया जा रहा है. इसमें दिख रहा है सड़क पर खून और एक मृत महिला. हादसे के बाद वहां कई लोग पहुंचे हुए थे. उन्हीं में से एक शख्स महिला के हाथ से चूड़ियां निकालता दिख रहा है. दावा है कि ये चूडियां 'सोने' की थीं.

मृत महिला की चूड़ियां चुराने का वीडियो वायरल

महिला का नाम फातिमा अंसारी बताया गया है. वीडियो विचलित करने वाला है, इसलिए उसे यहां शेयर नहीं किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक मृत महिला के हाथों से सोने की चूड़ियां और कंगन निकाल रहा है. क्लिप में कई लोगों को हादसे की जगह पर खड़ा हुआ देखा जा सकता है. उनमें से एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है- "हाथ में गोल्ड है." इतने लोगों के आसपास खड़े होने के बावजूद युवक महिला के हाथों से 'सोने के कंगन' निकाल रहा है.

समाज से निकले एक शख्स की इस शर्मनाक हरकत पर समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है. लोगों ने गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं. सीमा नामक यूजर ने लिखा, "लोगों का ऐसा व्यवहार काफी शर्मनाक है."

Mumbai Bus Accident
फोटो-एक्स

रमेश कुमार नामक यूजर ने लिखा, “ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं, मृत अवस्था, घायल अवस्था में...कहीं कोई अवसर न छूट जाए.”

Mumbai Bus Accident
फोटो-एक्स

 वहीं, इशरत अली ने लिखा, “लोगों का जमीर मर चुका है, ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.”

Mumbai Bus Accident
फोटो-एक्स


फातिमा अंसारी के बेटे ने इस वाकये पर नाराजगी जताई है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, "ये बहुत अफसोसजनक है कि लोग शव से भी चोरी कर रहे हैं. हमने 2-3 दिन इंतजार किया, लेकिन लगता है उस शख्स ने चोरी को (पूरी तरह) अंजाम दे दिया है. हमने सोने की जूलरी चोरी होने की FIR दर्ज करा दी है."

मामले पर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आया है. उसने बताया, "मृत महिला के हाथों से सोने की चूड़ियां और कंगन निकालने का वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करेंगे और इसकी जांच करेंगे कि आखिर यह हरकत किसने की है."

इलेक्ट्रिक बस से असहज था ड्राइवर
मुंबई के कुर्ला से अंधेरी जा रही बस का एक्सीडेंट ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण  हुआ था. कई लोगों ने दावा किया कि ड्राइवर नशे में था. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया तो पता चला कि वह इलेक्ट्रिक बस के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से असहज था. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे ऑटोमेटिक बस चलाने का काम एक दिसंबर से ही दिया गया था. इससे पहले उसने एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर के लिए मैनुअल ट्रांसमिशन वाली बस चलाई थी.

वीडियो: मुंबई बस हादसा: पुलिस की पूछताछ में क्या नई जानकारी मिली?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement