SC ने बंगाल की टीचर भर्ती रद्द की, 'नाराज' ममता ने इस आदेश को जस्टिस यशवंत केस से जोड़ दिया
सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल को निशाना बनाने की साजिश का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या राज्य में पैदा होना कोई अपराध है? उन्होंने सवाल किया कि अगर इतने सारे शिक्षकों की नौकरी चली गई तो कक्षाओं में कौन पढ़ाएगा? ममता ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा केस से जोड़ दिया,जिनके आवास से कैश मिला था.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: ममता बनर्जी लंदन में दे रही थीं भाषण, छात्रों के 'टफ' सवाल पर CM ने कैसे दिए जवाब?