देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पूरी बात पता चल गई, शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे?
Maharashtra Politics: खबर है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद के लिए मान गए हैं. इससे पहले खबरें चली थीं कि वो अपने दल के लिए महत्वपूर्ण विभागों की मांग कर रहे थे. 3 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी.
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, कल यानी 5 दिसंबर को वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे. सीटों की संख्या का हिसाब-किताब कुछ ऐसा बैठा कि CM पद पर अटकलें लगनी शुरू हो गईं. लेकिन अब अटकलों का दौर खत्म होता दिख रहा है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि महायुति के सहयोगी दल आज यानी 4 दिसंबर को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. वो राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मुनगंटीवार ने ये बातें विधान भवन में भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले कही हैं.
PTI ने भी सूत्रों के हवाले से बताया है कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे. भाजपा ने विधायक दल की बैठक के लिए सीतारमण और रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र का CM चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे को बीमारी कौन सी हुई है?
इस बीच खबर आई है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद के लिए मान गए हैं. इससे पहले खबरें चली थीं कि वो अपने दल के लिए महत्वपूर्ण विभागों की मांग कर रहे थे. 3 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच अगली सरकार के गठन को लेकर बातचीत हुई.
शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. लेकिन चुनाव के बाद भाजपा को राज्य में सबसे अधिक सीटें मिलीं. इस तरह CM पद पर BJP ने अपनी दावेदारी पेश की. दूसरी तरफ शिंदे और उनके समर्थक लगातार मांग कर रहे थे कि शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाए. BJP ने राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 132 पर अकेले जीत हासिल की है. शिंदे की पार्टी को 57 सीटों पर और अजित पवार की पार्टी को 41 सीटों पर जीत मिली है. महायुति गठबंधन में जन सुराज्य शक्ति को 2, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी को 1 और राजर्षि शाहू विकास अघाड़ी को 1 सीट पर जीत मिली है.
वीडियो: नेतानगरी: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम के एलान ना होने की क्या कहानी है? झारखंड में हेमंत सोरेन ने अकेले क्यों ली शपथ?