The Lallantop
Advertisement

'इम्पोर्टेड माल' वाले बयान पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी, पर संजय राउत बोले- 'महिला का अपमान कहां हुआ'

Maharashtra Election 2024: शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल' कहा था. जिस पर अब माफी मांगी है.

Advertisement
maharashtra mp Arvind Sawant apologizes for calling Shaina NC imported goods FIR registered
सांसद अरविंद सावंत ने 'इम्पोर्टेड माल' वाले बयान पर शाइना एनसी से माफी मांगी है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
2 नवंबर 2024 (Updated: 2 नवंबर 2024, 16:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शिवसेना उद्धव गुट के लोकसभा सांसद अरविंद सावंत ने अपने विवादित बयान पर शाइना एनसी से माफी मांगी है. मीडिया से बात करते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. 55 साल के राजनीतिक करियर में कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया.

अरविंद सावंत ने कहा,

“पिछले दो दिन से बड़ा हंंगामा मचाया जा रहा है कि अरविंद सावंत ने किसी महिला का अपमान किया है. मैंने जिंदगी में किसी का अपमान नहीं किया है. मैं महिलाओं को सम्मानित करने में अग्रणी रहा हूं. मेरे वक्तव्य को अलग तरीके  से पेश करते मुझे टार्गेट किया जा रहा है. मुझे इस बात का दुख है लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं."

उन्होंने सवाल पूछते हुए आगे कहा,

"सुर्पणका, रेवन्ना रेड्डी, मणिपुर की घटना.. इन सबको लेकर  बयानबाजी हुई? किशोरी पेडनेकर के बारे में आशीष शेलार ने क्या कहा? रामे कसम वाला बयान, अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में क्या कहा? क्या सभी घटनाओं में FIR दर्ज की गई? मैं मांग करता हूं कि ऐसी सभी घटनाओं में FIR दर्ज की जानी चाहिए.”

सांसद अरविंद के खिलाफ FIR दर्ज

शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. मीडिया से बात करते हुए कहा,

“सेक्शन 79, सेक्शन 356 (2) के तहत FIR दर्ज हुआ है. उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. मैं यहां सक्रिय रूप से काम करने के लिए आई हूं. मेरे काम के ऊपर चर्चा करनी हैं तो करें. मुझे इंपोर्टेड माल कभी नहीं बोलें. कानून को अपना काम करने दीजिए. मुझे जो करना था मैंने कर दिया. हम सब जानते हैं कि ये महाविनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.”

शाइना एनसी ने आगे कहा,

"हम सब लक्ष्मीपूजन की बात करते हैं. लक्ष्मीपूजन का दिन है. शुभ अवसर है. अरविंद सावंत क्या कहते हैं कि आप इंपोर्टेड माल हैं. माल यानी आइटम. 20 साल हुए हैं मुझे सार्वजनिक जीवन में, सब जानते हैं कि किस निष्ठा के साथ मैंने काम किया है. मां मुंबादेवी का आशीर्वाद है. मैं महिला हूं लेकिन माल नहीं हूं. कोई भी महिला हो, अभद्र भाषा के खिलाफ कानून अपना काम करेगी."

ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी के करीब आने नहीं दिया', जीशान सिद्दीक़ी ने किस पर लगाया आरोप?

'इम्पोर्टेड माल' कहा था?

मुंबादेवी से महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार हैं अमीन पटेल. अमीन पटेल कांग्रेस से हैं और मुंबा देवी के सिटिंग विधायक हैं. चुनाव में शाइना उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी हैं. अरविंद सावंत ने उनके प्रचार के दौरान कहा,

"शाइना जीवन भर बीजेपी में रही. और अब चुनाव से पहले शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट में शामिल हुई है. हमारे यहां चुनाव में इस तरह के इम्पोर्टेड माल नहीं चलते हैं. ऑरिजनल माल ही चलते हैं. अमीन पटेल ऑरिजनल हैं."

संजय राउत ने अरविंद का किया बचाव

अरविंद सावंत ने अपने बयान पर खेद व्यक्त कर दिया. लेकिनसंजय राउत ने उनके बयान पर समर्थन जारी कर दिया है. उन्होंने कहा-

“अरविंद सावंत जी हमारे बहुत ही सम्मानित नेता और सांसद हैं. उन्होंने केवल इतना ही कहा कि जो शिवसेना की महिला उम्मीदवार हैं. वो इस क्षेत्र (मुंबादेवी) में बाहर से आई हैं. इम्पोर्टेड माल है. अगर इम्पोर्टेड माल है बाहर का तो उसमें महिला का अपमान कहां हुआ? उसका इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है."

बता दें कि पहले शाइना को बीजेपी से वर्ली सीट पर टिकट मिलने वाला था. लेकिन, बाद में वर्ली सीट एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के हिस्से आई. एकनाथ खेमे ने वर्ली से मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया. और शाइना के खाते में आई मुंबादेवी सीट.

वीडियो: कांग्रेस अंबानी को कोसती है, अंबानी ने मिलिंद देवड़ा का सपोर्ट किया, लेकिन अरविंद सावंत ने हरा दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement