फॉरेस्ट गार्ड्स के सामने से चुपचाप निकल गया बाघ, लोग बोले-'भूख नहीं लगी होगी...'
Satpura Tiger Reserve, Madhya Pradesh का ये वीडियो बताया गया. इसे शेयर करते हुए IFS अधिकारी Parveen Kaswan ने लिखा, 'बहादुरी और सूझबूझ की क्या कहानी है...'
अपने आपको शेर, बाघ बताते लोग अक्सर दिख जाते हैं. लेकिन क्या हो, अगर शेर आपके सामने ही आ जाए. ऐसी स्थिति में करना क्या है, समझ ही नहीं आता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक व्यक्ति पेड़ पर बैठा है और बाघ उसके पास से गुज़र रहा है. व्यक्ति का चेहरा सकपकाया हुआ सा लग रहा है. बाघ कुछ सेकेंड तक रुक कर व्यक्ति को देखता भी है. फिर मानो ये सोचकर कि - चलो तुम्हारे पीछे लगने का मेरे पास समय नहीं है - वहां से चला जाता है.
बताया गया कि वीडियो मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व का है और पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति फॉरेस्ट गार्ड है. वीडियो अक्टूबर, 2024 का बताया गया. इसे भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने 24 नवंबर को पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड की तारीफ़ की और लिखा,
बहादुरी और सूझबूझ की क्या कहानी है. फॉरेस्ट गार्ड्स अन्नूलाल और दहल ने ड्यूटी के दौरान सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में एक बाघ का सामना किया. वन्यजीवों और जंगल को बचाने के लिए क्या करना पड़ता है…
उन्होंने आगे लिखा,
ये घटना पिछले महीने की है. दोनों ड्यूटी पर थे और उन्होंने बाघ के आने की आवाज़ सुनी. फिर दोनों समय पर एक पेड़ पर चढ़ गए और अन्नूलाल ने ये वीडियो बनाया. बाघ के चले जाने के बाद वो दोनों सुरक्षित रूप से उतर गए और जहां जा रहे थे, वहां पहुंच गए. ये दर्शाता है कि फील्ड जॉब कितनी खतरनाक है और कैसे उनकी सूझबूझ ने उन्हें बचा लिया.
वीडियो को 2 लाख 15 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इसे लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स के भी मज़ेदार रिएक्शंस सामने आए. एक यूज़र ने लिखा,
टाइगर ने सोचा होगा- ‘अरे, कैमरा में आ गया. अब शिकार करूंगा, तो पकड़ा जाऊंगा.’
एक यूज़र ने लिखा,
ट्रेनिंग का मैनुअल: अगर डाउट हो, तो एक पेड़ की तरह एक्ट करें. और चाहे कुछ भी करें, अपना गला साफ़ न करें.
एक और यूज़र ने लिखा,
टाइगर ने गार्ड्स को देखा और उन्हें एक और दिन जीने का मौक़ा देने का फैसला किया. शायद उसे भूख नहीं थी.
एक यूज़र ने कहावत का ज़िक्र करते हुए लिखा,
एक कहावत है कि.. इससे पहले कि आप बाघ को देखें, बाघ आपको कम से कम दस बार देख चुका होगा.
पेड़ पर चढ़े फॉरेस्ट गार्ड्स को देखकर आपको क्या लगा, हमें कॉमेंट कर ज़रूर बताएं.
वीडियो: तारीख: जूनागढ़ के नवाब की कहानी, शेरों से दोस्ती और कुत्तों की शादी