The Lallantop
X
Advertisement

रतलाम में जुड़वां बच्चों की मौत का मामला, पुलिस ने शव कब्र से निकलवाए, मां पर संदेह क्यों?

बच्चों के परिजनों का दावा है कि उनकी मौत पानी की टंकी में डूबने की वजह से हुई है, लेकिन पुलिस इस थ्योरी पर यकीन नहीं कर रही है.

Advertisement
madhya pradesh ratlam twins died in mysterious circumstances police probing the case
रतलाम के एसपी अमित कुमार ने जुड़वा बच्चों की मौत को लेकर परिजनों पर संदेह जताया है. (तस्वीर:स्पेशल अरेंजमेंट)
pic
शुभम सिंह
21 नवंबर 2024 (Published: 22:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के रतलाम में 4 महीने के जुड़वां बच्चों की मौत का मामला फिर गरमा गया है. 21 नवंबर को पुलिस ने कब्रिस्तान में दफ्न दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया. दरअसल, बच्चों की मौत के पीछे बताई गई वजह पर संदेह है. बच्चों के परिजनों का दावा है कि उनकी मौत पानी के टंकी मे डूबने की वजह से हुई है, लेकिन पुलिस इस थ्योरी पर यकीन नहीं कर रही है. उसने बच्चे की मां को थाने में बुलाकर पूछताछ की. फिर दोनों बच्चों के शव कब्रिस्तान से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

जुड़वां बच्चों की मौत हादसा या हत्या?

घटना रतलाम के माणक थाने की है. यहां की वेद व्यास कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहने वाले आमिर कुरैशी और पम्मी को चार महीने के जुड़वां बच्चे थे. एक लड़का और एक लड़की. आजतक से जुड़े विजय मीणा के अनुसार, आमिर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चों की मौत पानी की टंकी में गिरने से हुई है. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों को गोद में लेकर घर में रखी पानी की टंकी के पास खड़ी थी. बकौल आमिर अचानक दोनों बच्चे टंकी में गिर गए. उनकी मां पम्मी भी बेहोश होकर गिर गई. आमिर का कहना है कि जब तक वो घर पहुंचे तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. 

घर पहुंच कर आमिर ने अपने बच्चों को टंकी से निकाला और उनके शवों को अपने पिता के घर शैरानीपुरा में ले गए. इसके बाद बच्चों को कुरैशी मंडी कब्रिस्तान में दफ्ना दिया गया. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. दोनों मृत बच्चों को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ​​​​​​​दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, कब्रिस्तान कमेटी ने कहा है कि घटनाक्रम की जानकारी दिए बिना परिजनों ने शव दफ्ना दिए थे.

यह भी पढ़ें:चीनी शोरूम में घुसे छोटे AI रोबोट ने 12 बड़े रोबोट को जॉब छोड़ने के लिए किया राजी, वीडियो वायरल

पुलिस को परिजनों पर संदेह

रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बच्चों की मां की भूमिका पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा,

“मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए जिससे बच्चों की मां की भूमिका पर संदेह है. इस कारण उन्हें थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है. इसकी तह में जाने के लिए हमने दोनों बच्चों के शवों को उनकी कब्र से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी.”

इसके अलावा रतलाम के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भी घटना पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा,

“पहली दफा देखने पर ये संदेहास्पद मामला लग रहा है. पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. जांच के दौरान हमने पूरे इंवेट को फिर से दुबारा क्रिएट किया ”

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी महिला के एक बच्चे के साथ इसी तरह की संदेहास्पद घटना हो चुकी है. हालांकि, तब बच्चा बच गया था.

वीडियो: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Rahul Gandhi ने Adani और PM Modi पर क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement