छुट्टी के लिए टीचर ने बनाया छात्र की मौत का बहाना, 'दाह संस्कार' के नाम पर निकल लिया
Madhya Pradesh News: मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी सरकारी विद्यालय का है. 27 नवंबर को टीचर हीरालाल ने स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ली.
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी टीचर ने तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ले ली. शिक्षक ने स्कूल के रजिस्टर में भी अंतिम संस्कार में जाने की बात दर्ज कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही छात्र के परिजनों ने शिक्षक की पुलिस में शिकायत की. जांच के बाद कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी सरकारी विद्यालय का है. 27 नवंबर को टीचर हीरालाल ने स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ले ली. हीरालाल ने स्कूल के रजिस्टर में लिखा,
"मैं हीरालाल पटेल, प्राथमिक शिक्षक, दोपहर 1 बजे जितेंद्र कोरी पिता राम सूरज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं. यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है."
छात्र के परिजनों को जैसे ही ‘बेटे के मरने की खबर’ मिली, उनके होश उड़ गए. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
जितेंद्र के पिता सूरज कोरी ने बताया कि उनका बेटा चिगिर टोला स्कूल में पढ़ता है. यहां के शिक्षक हीरालाल ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया. स्कूल के रजिस्टर में भी दर्ज कर दिया कि वह दाह संस्कार में जा रहे हैं. और यह सूचना टीचर ने यह मास्टर ग्रुप में भी डाल दी.
सूरज कोरी ने आगे कहा,
टीचर को सस्पेंड कर दिया गया"एक अन्य शिक्षक ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा बच्चा कैसे खत्म हो गया? मैंने कहा कि मेरा बेटा जिंदा है. तब उस शिक्षक ने बताया कि मास्टर ग्रुप में ऐसी सूचना आई है. इसके बाद मैंने मोबाइल पर वह संदेश देखा, प्रिंट निकलवाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई."
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक ने स्कूल के रजिस्टर में यह लिखा कि छात्र की मृत्यु हो गई है और वह उसके अंतिम संस्कार में जा रहा है. ऐसा लिखकर वह स्कूल से चले गए. बाद में एक अन्य शिक्षक की मुलाकात छात्र के पिता से हुई. तब इस मामले का खुलासा हुआ. कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को जांच के आदेश दिए थे और शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया है.
वीडियो: यूपी: स्कूल में 11 साल के छात्र की मौत, पुलिस ने कहा स्कूल की तरक्की के लिए बलि दे दी