The Lallantop
Advertisement

छुट्टी के लिए टीचर ने बनाया छात्र की मौत का बहाना, 'दाह संस्कार' के नाम पर निकल लिया

Madhya Pradesh News: मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी सरकारी विद्यालय का है. 27 नवंबर को टीचर हीरालाल ने स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ली.

Advertisement
Madhya Pradesh A government teacher dismissed third class student by declaring him dead
एक सरकारी टीचर ने तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ले ली. (तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 24:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी टीचर ने तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ले ली. शिक्षक ने स्कूल के रजिस्टर में भी अंतिम संस्कार में जाने की बात दर्ज कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही छात्र के परिजनों ने शिक्षक की पुलिस में शिकायत की. जांच के बाद कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी सरकारी विद्यालय का है. 27 नवंबर को टीचर हीरालाल ने स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ले ली. हीरालाल ने स्कूल के रजिस्टर में लिखा,

"मैं हीरालाल पटेल, प्राथमिक शिक्षक, दोपहर 1 बजे जितेंद्र कोरी पिता राम सूरज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं. यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है."

आरोपी टीचर ने स्कूल के रजिस्टर में छात्र की डेथ हाेने की जानकारी लिखी।
शिक्षक ने तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत बताकर छुट्टी ले ली

छात्र के परिजनों को जैसे ही ‘बेटे के मरने की खबर’ मिली, उनके होश उड़ गए. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

जितेंद्र के पिता सूरज कोरी ने बताया कि उनका बेटा चिगिर टोला स्कूल में पढ़ता है. यहां के शिक्षक हीरालाल ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया. स्कूल के रजिस्टर में भी दर्ज कर दिया कि वह दाह संस्कार में जा रहे हैं. और यह सूचना टीचर ने यह मास्टर ग्रुप में भी डाल दी.

सूरज कोरी ने आगे कहा, 

"एक अन्य शिक्षक ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा बच्चा कैसे खत्म हो गया? मैंने कहा कि मेरा बेटा जिंदा है. तब उस शिक्षक ने बताया कि मास्टर ग्रुप में ऐसी सूचना आई है. इसके बाद मैंने मोबाइल पर वह संदेश देखा, प्रिंट निकलवाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई."

टीचर को सस्पेंड कर दिया गया

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक ने स्कूल के रजिस्टर में यह लिखा कि छात्र की मृत्यु हो गई है और वह उसके अंतिम संस्कार में जा रहा है. ऐसा लिखकर वह स्कूल से चले गए. बाद में एक अन्य शिक्षक की मुलाकात छात्र के पिता से हुई. तब इस मामले का खुलासा हुआ. कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को जांच के आदेश दिए थे और शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

वीडियो: यूपी: स्कूल में 11 साल के छात्र की मौत, पुलिस ने कहा स्कूल की तरक्की के लिए बलि दे दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement