साइबर ठगों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर की ठगी की कोशिश
Madhya Pradesh के Bhopal में पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गई है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि यह अकाउंट राजस्थान से ऑपरेट हो रहा था.
साइबर ठगी (Cyber Fraud) हाल के दिनों में एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है. इसकी जद से आम से लेकर खास तक कोई भी बचा नहीं है. पत्रकार, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी तक सब इसके लपेटे में आ चुके हैं. साइबर ठगों का दुस्साहस दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. मध्य प्रदेश के भोपाल (Madhya Pradesh) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के नाम से जालसाजों ने फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की है.
इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, साइबर ठगों ने कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट क्रिएट किया. और इस अकाउंट से सैकड़ों लोगों को रिक्वेस्ट भेजी गई. जिसने भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया. उन्हें हाय का मैसेज गया. फिर इधर से जवाब मिलते ही मोबाइल नंबर मांगा गया. फिर मैसेज में ही बताया जाता है कि मैने अपने परिचित को आपका नंबर दिया है. वह आपको कॉल करेगा. मोबाइल नंबर लेते ही जालसाज वॉट्सऐप पर मैसेज कर अपना परिचय अमित कुमार के नाम से देते हैं. और खुद को CISF का अधिकारी बताते हैं.
आगे मैसेज में लिखा जाता है कि CISF के उस अधिकारी का ट्रांसफर दूसरे राज्य में हो गया है. और वह अपने घर का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते दाम में बेचना चाहते हैं. झांसे में आने वालों को ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने की बात कही गई. हालांकि जिस शख्स ने इस मामले की शिकायत की. उनकी किस्मत अच्छी थी. उन्होंने ट्रांजैक्शन से पहले एक बार कमिश्नर से क्रॉस चेक कर लिया. और ठगी का शिकार होने से बच गए.
आजतक से बातचीत में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि उन्हें जैसे ही इसकी जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत इस फेसबुक अकाउंट की जानकारी निकलवाई. जिसके बाद पता चला कि यह अकाउंट राजस्थान से ऑपरेट हो रहा था. और मेवाती गैंग के लोग इसे चला रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही ये साइबर ठग कानून के शिकंजे में होंगे.
ये भी पढ़ें - साइबर ठगों ने 4 महीने में उड़ा लिए 1,776 करोड़, डिजिटल अरेस्ट से चूना लगाने का आंकड़ा चौंकाने वाला
कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए इस तरह के मामलों में बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या मोबाइल पर कोई भी मैसेज आए जिसमें जवान या अफसर के ट्रांसफर होने या फर्नीचर सस्ते में बेचने की बात लिखी हो तो झांसे में ना आएं. और बिना क्रॉस चेक किए किसी भी अनजान शख्स को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ना करें.
वीडियो: साइबर अटैक से बचने के ये तरीके जान लीजिए, मुश्किल में पड़ने से बच जाएंगे