The Lallantop
Advertisement

मध्यप्रदेश पुलिस के ASI ने पत्नी की हत्या की, साली बचाने आई तो उसे भी चाकू से गोदकर मार डाला

ASI killed wife and sister-in-law: ASI योगेश मरावी का उसकी पत्नी विनीता से विवाद चल रहा था. इसी कारण वह अपनी छोटी बहन के साथ एक किराए के मकान में रह रही थीं.

Advertisement
Madhya Pradesh ASI murdered his wife and sister-in-law by stabbing him mp police
ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 22:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर एक ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ASI को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना भोपाल के ऐशबाग इलाके की है. आरोप है कि ASI योगेश मरावी का उसकी पत्नी विनीता से विवाद चल रहा था. इसी कारण वह अपनी छोटी बहन के साथ एक किराए के मकान में रह रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, वह किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थीं. वहीं, आरोपी ASI योगेश मंडवा में पोस्टेड है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार, 2 नवंबर को सुबह जब घरेलू नौकरानी ASI की पत्नी के फ्लैट पर पहुंची तो विनीता दरवाजा खोला. उसी वक्त योगेश फ्लैट में दाखिल हो गया. फिर किसी बात पर योगेश और विनीता के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों को झगड़ा इतना बढ़ गया कि योगेश ने विनीता पर चाकू से हमला कर दिया. विनीता की चीख सुनकर उनकी बहन बचाने का प्रयास करने लगी. पुलिस के मुताबिक, योगेश ने साली पर भी चाकू से हमला कर दिया. हमले में विनीता और उनकी बहन, दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में समलैंगिक युवक की हत्या कर शव रेलवे यार्ड में फेंका, प्राइवेट पार्ट काटा गया

रिपोर्ट के मुताबिक नौकरानी ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी. हत्याकांड का पता चलने घर में पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस की कई टीमें ASI की गिरफ्तारी के लगाई गई थी. मंगलवार, 3 दिसंबर को आरोपी ASI को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

वीडियो: UP: मऊ में गाय की खरीद पर विवाद में गोली मारकर हत्या

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement