The Lallantop
X
Advertisement

इस देश में घूमने आ रहे विदेशी पर्यटकों की एक ड्रिंक पीने के बाद हो रही मौत

Laos में पिछले एक सप्ताह में कथित तौर पर मिलावटी ड्रिंक पीने से 6 विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई. मरने वालों में कम से कम तीन महिलाएं हैं.

Advertisement
laos tourist from australia us and britain died after drinking poisonous drink
मरने वालों में सबसे नया नाम होली बाउल्स (बाएं) का है. एक और मृतक सिमोन व्हाइट (दाएं) ब्रिटेन की रहने वाली थीं. (तस्वीरें- Beaumaris Football Club और फेसबुक से साभार.) (तस्वीर:WikimediaCommons)
pic
शुभम सिंह
22 नवंबर 2024 (Updated: 22 नवंबर 2024, 23:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थाईलैंड और वियतनाम के बीच एक देश है लाओस. अपने प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक त्योहारों के लिए मशहूर है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की एक के बाद एक हुई मौतों की वजह से चर्चा में है. यहां पिछले एक सप्ताह में कथित तौर पर मिलावटी ड्रिंक पीने से 6 विदेशी पर्यटकों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में कम से कम तीन महिलाएं शामिल हैं.

दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की मौत, पीएम ने की पुष्टि

लाओस में ड्रिंक पीने के बाद मरने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे ताजा नाम है होली बाउल्स का. 22 नवंबर को इस ऑस्ट्रेलियाई युवती की मौत की पुष्टि हुई है. वो दूसरी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं जिनकी मौत कथित तौर पर ड्रिंक पीने के बाद हुई है. बाउल्स के परिवार वालों ने दुख के साथ अपनी बेटी की मौत की पुष्टि की है. बताया गया कि एक सप्ताह पहले वो लाओस के शहर वांग विएंग में बीमार पड़ गई थीं.

मृतकों में एक ब्रिटिश महिला, दो ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं, एक अमेरिकी पुरुष और दो डेनिश नागरिकों के मौत की पुष्टि हुई है. इन सभी की मौत के कारणों की जांच चल रही है. लेकिन कयास लग रहे हैं कि ये मौतें मिलावटी ड्रिंक पीने के कारण हुई है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि ड्रिंक में कथित तौर पर मेथनॉल मिलाया गया था. मेथनॉल का इस्तेमाल अक्सर जहरीली शराब बनाने में किया जाता है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 21 नवंबर को होली बाउल्स की दोस्त बियांका जोन्स की मौत की पुष्टि की थी. दोनों ऑस्ट्रेलियाई युवती 13 नवंबर की रात लाओस के वांग विएंग के एक हॉस्टल में अपने ग्रुप के साथ पार्टी कर रही थीं. वहां वे शराब पीने के बाद बीमार पड़ गईं. उन्हें इलाज के लिए थाईलैंड के एक हॉस्पिटल ले जाया गया था.

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, थाईलैंड के अधिकारियों ने पुष्टि की कि बियांका जोन्स की मौत उनके मस्तिष्क में सूजन बढ़ने के कारण हुई. इसके पीछे की वजह शरीर में मेथनॉल पाया जाना बताया जा रहा है. हॉस्टल के प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें: घूसखोरी के बाद अब अडानी ग्रुप पर नस्लभेद का गंभीर आरोप किसने लगा दिया?

ब्रिटेन, अमेरिका और डेनमार्क के पर्यटकों की भी हुई मौत

इसके अलावा ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने भी लाओस में 28 साल की एक महिला सिमोन व्हाइट की मौत की पुष्टि की है. सिमोन की भी कथित तौर पर मेथनॉल युक्त ड्रिंक पीने से मौत हुई. वहीं, एक अमेरिकी और डेनमार्क के दो पर्यटकों की भी लाओस में इसी दौरान मौत हुई है. लेकिन दोनों देशों ने अपने नागरिकों के मौत के कारणों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है.

लाओस की न्यूज एजेंसी KPL ने इनकी मौत की पुष्टि की है. इसके मुताबिक,

“मौत का कारण मिलावटी शराब हो सकता है. मामले की बकायदा जांच की जा रही है. हर संभवानाओं को तलाशा जा रहा है. जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.”

मेथनॉल या मिथाइल एल्कोहल एक ऐसा रंगहीन रसायन है जो अवैध शराब में पाया जाता है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर औद्योगिक उत्पादों, जैसे पेंट थिनर, रंग और स्याही में किया जाता है. इसकी थोड़ी सी मात्रा भी इंसानों को अंधा बना सकती है. इससे शरीर के कई अंग खराब हो सकते हैं और मौत भी हो सकती है. मेथनॉल युक्त पेय पदार्थ लंबे समय से पूरे दक्षिण पूर्व एशिया देशों, खासकर मेकांग नदी के किनारे बसे गरीब देशों में एक बड़ा मुद्दा रहा है. इन देशों की सरकारों ने शराब को लेकर कई बार चेताया है लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता नहीं आई है. 

वीडियो: खर्चा-पानी: अडानी के चक्कर में LIC को अरबों का नुकसान क्यों उठाना पड़ा है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement