The Lallantop
Advertisement

कोलकाता: कूड़े के ढेर में मिला महिला का सिर, जीजा पर हत्या कर शरीर के टुकड़े करने का आरोप

कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में एक महिला का कटा हुआ सिर (Kolkata Woman killed) ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला. उसका शरीर गायब था. मृतका की पहचान खदीजा बीबी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35-40 के बीच में बताई जा रही है.

Advertisement
Kolkata Woman killed
कोलकाता में महिला की हत्या का आरोप उसके जीजा पर लगा है. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रितिका
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 14:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata Woman killed) में एक महिला का कटा हुआ सिर कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोप मृतका के जीजा पर लगा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी इस महिला के साथ रिश्ते में आना चाहता था. लेकिन महिला ऐसा नहीं चाहती थी तो उसने महिला की हत्या कर दी. आरोपी ने महिला के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. पुलिस ने शव के कई सारे टुकड़े बरामद किए.

साथ काम पर जाते थे दोनों

इंडिया टुडे से जुड़े अनिर्बान सिन्हा रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में 14 दिसंबर को एक महिला का सिर ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला. उसका शरीर गायब था. मृतका की पहचान खदीजा बीबी (Khadeja Bibi) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35-40 के बीच में बताई जा रही है. महिला की हत्या के आरोप में उसके जीजा को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अतीउर रहमान लस्कर है. आरोपी एक मजदूर है, जिसे पुलिस ने दक्षिण 24 परगना जिले में उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अतीउर और खदीजा दोनों पिछले दो साल से साथ रह रहे थे. खदीजा रीजेंट पार्क और आसपास के इलाकों में एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. वहीं अतीउर टॉलीगंज में काम करता था. दोनों साथ ही काम पर जाते थे.

कोलकाता की डीसीपी बदिशा कलिता (Bidisha Kalita) ने बताया कि महिला कुछ समय से अतीउर को इग्नोर करने लगी थी. उसने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था. जिसके बाद अतीउर ने उसकी हत्या कर दी. डीसीपी के मुताबिक, अतीउर ने खुद अपना गुनाह कुबूल किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपने कुबूलनामे में बताया कि खदीजा बीबी उसे एक हफ्ते से नजरअंदाज कर रही थी. महिला ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया था. गुरुवार को काम खत्म करने के बाद वो महिला को निर्माणाधीन इमारत में ले गया. जहां उसने महिला का गला घोंट दिया और फिर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को उसने अलग-अलग जगह फेंक दिया. पुलिस ने महिला के शरीर के सारे टुकड़े खोज लिए हैं.

वीडियो: कोलकाता: थाने के अंदर महिला पुलिसकर्मी का उत्पीड़न

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement