The Lallantop
Advertisement

आरजी कर रेप और मर्डर केस: मृतक डॉक्टर की वकील ने केस छोड़ा, वजह जान लीजिए

RG Kar Hospital: पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पिछले दिनों CBI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इसका ट्रायल एक महीने के भीतर खत्म हो सकता है.

Advertisement
RG Kar Hospital
घटना के 4 महीने पूरे होने पर एक रैली में हिस्सा लेते जूनियर डॉक्टर्स. (फाइल फोटो: PTI, 9 दिसंबर)
pic
राजेश साहा
font-size
Small
Medium
Large
12 दिसंबर 2024 (Published: 13:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता के RG Kar Hospital में हुए रेप और मर्डर के मामले में नई जानकारी सामने आई है. मृतक ट्रेनी डॉक्टर की ओर से केस लड़ रहीं वकील वृंदा ग्रोवर ने कोर्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, कलकत्ता हाईकोर्ट और सियालदा ट्रायल कोर्ट में इस मामले से खुद को अलग कर लिया है.

उन्होंने कहा है कि ‘कुछ कारणों और परिस्थितियों’ की वजह से ये फैसला लिया है. इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहा ने सूत्रों के आधार पर रिपोर्ट किया है कि वकील और पीड़िता के परिवार के बीच कई मुद्दों को लेकर तालमेल नहीं बन रहा था. 

वकील वृंदा ग्रोवर के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि उनकी टीम सितंबर 2024 से इस केस को फ्री में लड़ रही है. उनकी टीम में वकील सौतिक बनर्जी और अर्जुन गुप्तू भी शामिल थे. कई अदालतों में इन्होंने पीड़िता के परिवार को रिप्रेजेंट किया. इस दौरान अभियोजन पक्ष के 43 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और दूसरे आरोपियों की जमानत का विरोध किया गया है. बयान में आगे कहा गया है कि कुछ दिनों में बाकी बचे सबूत के पेश होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 'वो पोस्टमार्टम के लिए आई लाशों के साथ...', आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पर लगे नए आरोप!

वृंदा ग्रोवर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वो और उनकी टीम केवल कानून, सबूत और पेशेवर नैतिकता के आधार पर कानूनी सेवाएं देती हैं. लेकिन कुछ कारणों और परिस्थितियों के चलते ग्रोवर के चैंबर्स को इस मामले से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. और अब वो इस परिवार का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. आगे कहा गया है कि उनके ऑफिस ने अपने वकीलों को इस मामले से हटा लिया है और ट्रायल कोर्ट को भी इस बारे में बता दिया गया है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पिछले दिनों CBI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इसका ट्रायल एक महीने के भीतर खत्म हो सकता है.

9 अगस्त को इस अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में रेप और मर्डर की पुष्टि की गई थी. CBI इस मामले की जांच कर रही है. एजेंसी ने अपने चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाया है. 

वीडियो: 'आरजी कर' मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पड़ोसी ने कौन से राज़ खोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement