योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से केशव प्रसाद मौर्य का किनारा, साफ़ बता दिया कौन से नारे के साथ हैं
UP News: सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किस संदर्भ में यह कहा ये उन्हें नहीं पता है. लेकिन वो दूसरे नारे के साथ हैं. और क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 16 नवंबर को कानपुर की सभा में एक बार फिर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया है. जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बयान पर वो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. केशव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किस संदर्भ में यह कहा ये उन्हें नहीं पता है. इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
शनिवार, 16 नवंबर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर के मझवां विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजतक से जुड़े कुमार अभिषेक से कई मुद्दों पर बातचीत की. सीएम योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो कटेंगे" वाले बयान पर उन्होंने कहा,
“मेरे नेता, हमारे मुख्यमंत्री के नेता, और संपूर्ण भाजपा के नेता माननीय प्रधानमंत्री जी हैं. उन्होंने एक नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास. इसी तरह उन्होंने कहा है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. वही हमारा नारा है. कटेंगे तो बटेंगे पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हमारा और करोड़ों कार्यकर्ताओं का नारा वही है जो हमारे प्रधानमंत्री का नारा है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा,
झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना पर डिप्टी सीएम का बयान“वो हमारे मुख्यमंत्री हैं. उनके द्वारा कुछ बोला गया है. वह किस परिप्रेक्ष्य में बोला गया है, किस सभा में बोला गया है और किस कारण से बोला गया है, यह विश्लेषण का विषय है. हमारा एक ही नारा है - सबका साथ, सबका विकास. उसी तरह एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि झांसी की घटना ने उन्हें अंदर तक दुःख पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में अगर कोई भी लापरवाही या गलती पाई गई, तो सरकार किसी को भी बख्शेगी नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि झांसी मामले में तीन स्तरीय जांच समिति बनाई गई है. जिसकी जांच चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- "बटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे!" योगी आदित्यनाथ के नाम पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई ये है
UPPSC, RO और ARO परीक्षा पर भी जवाब दियाडिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की मंशा कभी भी छात्रों को नुकसान पहुंचाने की नहीं है. उन्होंने बताया कि UPPSC के छात्रों की मांगों को मान लिया गया है. उनका समाधान कर दिया गया है. वहीं, RO और ARO के परीक्षार्थियों की जायज मांगें भी जल्द ही पूरी कर दी जाएंगी.
वीडियो: सीएम योगी के विभाग की जानकारी मांगी केशव प्रसाद मौर्य ने , चिट्ठी हुई तेजी से वायरल