The Lallantop
Advertisement

केरल: कासरगोड मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुआ ब्लास्ट, 150 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Keral के कासरगोड में एक मंदिर में उत्सव के दौरान हुए हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह घटना अंजुत्तमबलम वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के दौरान की दरम्यानी रात 12.30 बजे हुई. पुलिस ने संदेह जताया कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह हादसा हुआ.

Advertisement
keral Kasargod massive explosion
केरल में एक मंदिर उत्सव के दौरान हुए हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल
pic
आनंद कुमार
29 अक्तूबर 2024 (Updated: 29 अक्तूबर 2024, 10:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के कासरगोड में एक मंदिर उत्सव के दौरान हुए आतिशबाजी हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें 8 की हालत गंभीर है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. यह घटना अंजुत्तमबलम वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के दौरान हुई. हादसा 28 और 29 अक्टूबर की दरम्यानी रात 12.30 बजे हुआ. पुलिस ने संदेह जताया कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह हादसा हुआ.

हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस घटना के कारणों की जांच कर रही है. जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ बताया जा सकता है. हादसे के बाद कासरगोड जिला कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे. और राहत बचाव कार्यों की समीक्षा की. 
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले नोएडा-गाजियाबाद की हवा हुई 'जहरीली', यूपी के अधिकारी बोले- पाकिस्तान वजह है 

इससे पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली के कालका जी मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई थी. करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. और इस दौरान भगदड़ मचने से छह लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद की. और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 

दो अक्टूबर की दरम्यानी रात 12.40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कालका जी मंदिर में दर्शन करने आए कुछ भक्त करंट की चपेट में आ गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि लोग रामप्यायु और लोटस टेंपल के मर्जिंग प्वाइंट पर इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आ गए थे. जिसके चलते ये हादसा हुआ. पुलिस ने बिजली की सप्लाई काटी. और लोगों को वहां से हटाया. आगे मामले की जांच में पता चला कि हेलोजन लाइटों के लिए लगाया गया एक इलेक्ट्रिक वायर टूट गया था. और उसके लोहे के रेलिंग में करंट आ गया था. इस घटना में कुल सात लोगों को चोटें लगीं. इनमें से एक को करंट लगने से और 6 भक्तों को भगदड़ की वजह से चोटें आईं. चार घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और तीन को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

वीडियो: मंदिर में भगदड़ से 7 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement