The Lallantop
X
Advertisement

गौतम अडानी को बड़ा झटका, रिश्वतखोरी के आरोप के बाद केन्या ने सभी डील रद्द कीं

अमेरिका में अडानी समूह पर रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के बाद केन्या ने यह फैसला लिया है. केन्या ने समूह के साथ 30 साल की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप डील को भी रद्द कर दिया है.

Advertisement
kenya cancel proposed deal with adani group after us justice department revelation
केन्या के राष्टपति विलियम रूटो ने अडानी ग्रुप के साथ दो बड़े प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया. (तस्वीर:Reuters/PTI)
pic
शुभम सिंह
21 नवंबर 2024 (Updated: 21 नवंबर 2024, 20:36 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ अपने सभी प्रस्तावित समझौते रद्द कर दिए हैं. इसकी जानकारी केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने सार्वजनिक मंच से दी है. अमेरिका में अडानी समूह पर कथित रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के बाद केन्या ने यह फैसला लिया है. केन्या ने समूह के साथ 30 साल की ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप’ डील को भी रद्द कर दिया है.

केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ दो बड़ी डील कैंसिल

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने अडानी समूह के साथ समझौतो को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की बात कही है. केन्याई संसद में राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा,

“मैंने परिवहन और ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सभी एजेंसियों को तत्काल प्रभाव से इन प्रोजेक्ट्स को रद्द करने के निर्देश दिए हैं.”

उन्होंने कहा कि यह फैसला ‘जांच एजेंसियों से मिले नए इनपुट’ के बाद लिया गया है. 

केन्या की सरकार ने अडानी ग्रुप के साथ किए गए दो बड़े समझौते रद्द कर दिए हैं. इसमें केन्या के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नियंत्रण को अडानी ग्रुप को सौंपने वाली प्रक्रिया को रद्द करने का निर्देश दिया गया है. ये प्रस्तावित समझौता करीब 15 हजार करोड़ रुपये का था. इसके अलावा केन्या के ऊर्जा मंत्रालय की अडानी ग्रुप के साथ साइन की गई 736 मिलियन डॉलर (6216 करोड़ रुपये) की पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप डील को भी रद्द कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें:अडानी पर घूस देने के आरोप भारत में लगे, फिर चार्जशीट अमेरिकी में क्यों दाखिल हुई है? 

रिश्वतखोरी के आरोप को समूह ने बताया ‘आधारहीन’

अमेरिका के न्याय विभाग ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर घूसखोरी और धोखाधड़ी के आरोप तय किए हैं. आरोपों के मुताबिक, गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी ने सोलर प्लांट से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 21 अरब रुपये से अधिक की रिश्वत देने का वादा किया था. इन आरोपों को लेकर अडानी समूह के प्रवक्ता ने बयान जारी किया. उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है और इन्हें आधारहीन बताया है. 

वीडियो: USA में Gautam Adani पर क्या हुआ है जो Adani के शेयर्स धड़ाम हो रहे हैं

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement