The Lallantop
X
Advertisement

चाइनीज हेयर ड्रायर में जोरदार धमाका, महिला के दोनों हाथ फटे

Karnataka News: महिला ने बताया कि उन्होंने हेयर ड्रायर को चेक करने के लिए जैसे ही चालू किया वो फट गया. इस घटना में महिला के हाथ पूरी तरह से झुलस गए.

Advertisement
Karnataka woman injured when a hair dryer exploded in Bagalkot
हेयर ड्रायर में विस्फोट होने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. (सांकेतिक तस्वीर-AI)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
20 नवंबर 2024 (Published: 24:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बागलकोट में हेयर ड्रायर में विस्फोट होने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिला ने बताया कि उन्होंने हेयर ड्रायर को चेक करने के लिए जैसे ही उसे चालू किया, वो फट गया. इस घटना में महिला के हाथ बुरी तरह झुलस गए. हाथ की उंगलियां कट गईं. विस्फोट के बाद कमरे में खून फैल गया.

इंडिया टुडे से जुड़े सगायराज की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम बसम्मा है. वो बागलकोट जिले के इल्कल इलाके में रहती हैं. महिला के पति सेना में थे और जम्मू कश्मीर में तैनात थे. साल 2017 में शार्ट सर्किट के कारण उनकी मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक हेयर ड्रायर का पार्सल शशिकला नाम की महिला के नाम पर आया था. जो बसम्मा की पड़ोस में रहती हैं. जब कूरियर आया तो शशिकला घर पर नहीं थीं, इसलिए शशिकला ने बसम्मा से पार्सल रिसीव करके उसे चेक करने को कहा.

पार्सल लेने के बाद बसम्मा ने हेयर ड्रायर को जैसे ही चेक करने के लिए प्लग लगाया, वैसे ही वो फट गया. हेयर ड्रायर के फटने से बसम्मा बुरी तरह से घायल हो गईं. विस्फोट के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. और उन्हें तुरंत इल्कल के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. यहां उनका इलाज चल रहा है.

बसम्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया,

"हेयर ड्रायर के फटने से मेरा हाथ घायल हो गया. उसे ऑनलाइन खरीदा गया था. मेरी दोस्त ने इसे ऑनलाइन खरीदा था. और मैंने इसे रिसीव किया था. जब उसे चेक करने के लिए प्लग लगाया तो वो फट गया."

इस घटना को लेकर FIR भी दर्ज कराई गई है. घटना पर बागलकोट के SP अमरनाथ रेड्डी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही किसने आर्डर किया था और पैसे किसने दिए, इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से भी राय मांगी, जिसने डिवाइस का उपयोग करते समय मैनुअल का सही से पालन नहीं किया जाना भी, एक वजह बताई है. ये भी पता चला है कि वोल्टेज जरूरत से कम था. पुलिस कूरियर कंपनी के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. एसपी अमरनाथ ने आगे कहा कि हेयर ड्रायर चीन की केमी नाम की कंपनी का था.

वीडियो: दिल्ली बम ब्लास्ट में दर्ज FIR से क्या खुलासे हुए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement