कानपुर के ACP पर IIT स्टूडेंट से रेप का आरोप, पद से हटाए गए, एसआईटी जांच का आदेश
IIT-Kanpur की एक स्टूडेंट ने एक ACP पर रेप का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि ACP मोहसिन खान ने शादी का वादा करके उसके साथ संबंध बनाए. जबकि वो पहले से शादीशुदा थे. जानिए क्या है ये पूरा मामला?
कानपुर में एक सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पर IIT की एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है. ACP का नाम मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan Kanpur) है. कानपुर के कलेक्टर गंज में ये अब तक तैनात थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है. उनको ACP के पद से भी हटा दिया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ACP मोहसिन खान, पुलिस कमिश्नरेट से स्पेशल परमिशन लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से पीएचडी कर रहे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात 26 वर्षीय एक छात्रा से हुई. ये छात्रा भी आईटी कानपुर से पीएचडी कर रही थी.
छात्रा का आरोप है कि ACP मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकी बढ़ाई. कुछ ही दिनों में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. आरोप है कि इसके बाद शादी का वादा करके मोहसिन खान ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ महीनों बाद जब छात्रा ने ACP पर शादी करने का दबाव बनाया तो उन्होंने उससे बातचीत करनी कम कर दी.
छात्रा का कहना है कि इसी दौरान उसे पता लगा कि मोहसिन खान की शादी कई साल पहले ही हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. आरोप है कि इसके बाद ACP ने छात्रा को इस बात पर राजी करने की कोशिश की कि वह अपनी पत्नी को जल्द ही तलाक दे देंगे. लेकिन, छात्रा नहीं मानी.
इसके बाद छात्रा ने अपने शिक्षकों और कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. फिर इस मामले में आईआईटी कानपुर के मैनेजमेंट ने दखल दिया. मैनेजमेंट ने इसके बारे में शासन को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आईआईटी कैंपस में पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया.
ये भी पढ़ें:- शादी के वादे पर सेक्स करना कब कहलाएगा बलात्कार?
इस मामले को लेकर कानपुर साउथ की DCP अंकिता शर्मा ने बताया,
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक ACP (मोहसिन खान) पर एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है. ACP जुलाई से आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रहे थे, छात्रा की शिकायत पर फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है. आरोपी ACP (मोहसिन खान) को कानपुर से हटाकर तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है.
DCP कानपुर साउथ अंकिता शर्मा ने आगे बताया कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है. इस टीम को ADCP ट्रैफिक अर्चना लीड कर रही हैं. इस टीम में ACP अभिषेक पांडे समेत 5 सदस्य होंगे.
वीडियो: दिवाली के अगले दिन घर से निकला 10 साल का आर्यन, जो हुआ कोई सोच नहीं सकता!