ACP मोहसिन खान सस्पेंड, IIT कानपुर की PhD स्कॉलर ने रेप का आरोप लगाया था
पीड़िता ने 7 दिन पहले यूपी के DGP प्रशांत कुमार को एक लेटर लिखा था. इसमें कथित तौर पर लिखा था कि आरोपी ‘खाकी वर्दी’ वाला है, इस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ACP के खिलाफ कोई विभागीय एक्शन नहीं लिया गया. उन्होंने हाई कोर्ट से अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ले लिया.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: IIT Kanpur ने Exam में 'मन की बात' और Arvind Kejriwal पर पूछा ऐसा सवाल, मच गया बवाल