The Lallantop
  • Home
  • India
  • Jharkhand Assembly Election Results 2024 Live Updates Hemant Soren Babulal Marandi Sudesh Mahto Jairam Tiger

Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में INDIA गठबंधन को रुझानों में प्रचंड बहुमत

Elections 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री और JMM नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का मुकाबला भाजपा से है. BJP की ओर से बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कमान संभाली है. ताजा नतीजों में जेएमएम की अगुवाई में इंडिया गठबंधन रुझानों में बढ़त बना चुकी है. चुनाव परिणाम से जुड़े सारे अपडेट के लिए लल्लनटॉप से जुड़े रहें.

लल्लनटॉप
2:23 PM
नवंबर 23 2024
Jharkhand Assembly Election Result 2024
LIVE UPDATES
2:23 PM
नवंबर 23, 2024

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: 50 सीटों पर INDIA गठबंधन और 24 सीटों पर NDA की बढ़त

Jharkhand Assembly Election Results Live: इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, झारखंड में INDIA गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. INDIA गठबंधन 50 सीटों पर और NDA 24 सीटों पर आगे है.

12:39 PM
नवंबर 23, 2024

Kalpana Soren: "अभी इंतजार कीजिए..." रुझानों में गांडेय सीट से पिछड़ने के बाद कल्पना सोरेन का बयान

Gandey Assembly Election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM नेता कल्पना सोरेन गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. चुनाव नतीजे को लेकर उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है,

"मतगणना अभी भी जारी है. जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए... 23 तारीख का इंतजार सबने किया है और 2 से 3 घंटों की प्रतीक्षा और कीजिए."

12:30 PM
नवंबर 23, 2024

Champai Soren: 'कोल्हान के टाइगर' चंपाई सोरेन वोटों के बड़े अंतर से आगे

Seraikella Election Results: सरायकेला सीट से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 35738 वोटों से आगे चल रहे हैं. 'कोल्हान का टाइगर' कहे जाने वाले चंपाई इस बार भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से JMM के गणेश महाली 31098 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

12:25 PM
नवंबर 23, 2024

Jharkhand Results: हेमंत सोरेन ने बढ़त बनाई, कल्पना सोरेन 1600 वोटों से पीछे चल रही हैं

Jharkhand Election Results Live: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय में 1685 वोटों से पीछे चल रही हैं. BJP की मुनिया देवी 31714 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.

# बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12818 वोटों से आगे चल रहे हैं.

# सोरेन परिवार से सीता सोरेन (भाजपा) जामताड़ा से पीछे चल रही हैं. और बसंत सोरेन (JMM) दुमका सीट से आगे चल रहे हैं.

# सुदेश महतो सिल्ली सीट से 7946 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 21782 वोटों के साथ JMM के अमित कुमार आगे चल रहे हैं.

# जयराम महतो बेर्मो सीट से 21508 वोटों से पीछ चल रहे हैं. वो तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर कांग्रेस के कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) 46368 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं. भाजपा के रविंद्र कुमार पांडेय दूसरे स्थान पर हैं. 

# डुमरी सीट पर भी जयराम महतो 2423 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वो दूसरे स्थान पर हैं. JMM की बेबी देवी 29386 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं.

12:12 PM
नवंबर 23, 2024

Jharkhand Assembly Election Results Live: रुझानों में JMM को सबसे ज्यादा सीटें, भाजपा कितनी सीटों पर आगे है?

Jharkhand Election Results 2024: चुनाव आयोग से मिल रही जानकारी के अनुसार, झारखंड में INDIA गठबंधन सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे ज्यादा 29 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा 26 सीटों पर, कांग्रेस 15 सीटों पर, राजद 5 सीटों पर और CPI(ML) 2 सीटों पर आगे है.

इसके अलावा आजसू पार्टी, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) और नीतीश कुमार की जदयू पार्टी एक-एक सीट पर आगे है. इनके अलावा पंकी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कुमार सिंह की बढ़त है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results Live- BJP गठबंधन को रुझानों में प्रचंड बहुमत, संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है

11:55 AM
नवंबर 23, 2024

Jharkhand Election Results Live: 50 सीटों पर INDIA गठबंधन और 30 सीटों पर NDA आगे

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, झारखंड में INDIA गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. INDIA गठबंधन 50 सीटों पर और NDA 30 सीटों पर आगे है.

11:33 AM
नवंबर 23, 2024

Sudesh Mahato Vs Jairam Mahato: सुदेश महतो और 'टाइगर' जयराम महतो, दोनों की हालत खराब!

Jharkhand Results: झारखंड में इस चुनाव के दौरान ‘महतो राजनीति’ की खूब चर्चा हुई. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो को इस जाति का नेता माना जाता है. लेकिन इस चुनाव में एक और नेता ने इसे क्लेम किया. वो नेता थे JKLM पार्टी के प्रमुख ‘टाइगर’ जयराम महतो. हालांकि, चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक दोनों ही नेताओं का हाल बुरा चल रहा है. सुदेश महतो, सिल्ली सीट से 6704 वोटों से पीछे चल रहे हैं. JMM के अमित कुमार आगे चल रहे हैं.

जयराम महतो दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बेर्मो सीट से जयराम 18520 सीटों से पीछे चल रहे हैं. वो तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर कांग्रेस के कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) आगे चल रहे हैं. वहीं डुमरी सीट पर जयराम 258 वोटों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. 

पार्टी के स्तर पर बात करें तो सुदेश महतो की आजसू पार्टी सिर्फ 1 रामगढ़ सीट पर आगे चल रही है. वहीं जयराम महतो की पार्टी भी सिर्फ 1 डुमरी सीट पर ही आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं 'टाइगर' जयराम महतो, जिन्होंने झारखंड में JMM और BJP की परेशानी बढ़ा दी है?

11:19 AM
नवंबर 23, 2024

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: सरकार बनाने की कवायद शुरू, कांग्रेस ने शुरू की बैठक

Jharkhand Assembly Election Results Live: झारखंड में चुनाव के नतीजे INDIA खेमे के पक्ष में नजर आ रहे हैं. रुझानों में बहुमत के संकेत के बाद कांग्रेस नेताओं ने बैठक शुरू कर दी है.

# हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से पीछे चल रही हैं.

# सोरेन कैबिनेट के 4 मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर और रामेश्वर उरांव भी पीछे चल रहे हैं.

# बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं.

# सोरेन परिवार से सीता सोरेन (भाजपा) जामताड़ा में और बसंत सोरेन (JMM) दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं.

11:03 AM
नवंबर 23, 2024

Jharkhand Results: रुझानों में पिछड़ने के बाद भाजपा का बयान, 12 बजे तक क्या बदल जाएगा?

Jharkhand Election Results Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA गठबंधन अब पिछड़ती नजर आ रही है. रुझानों में INDIA गठबंधन ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. इस बीच रक्षा राज्य मंत्री और भाजपा सांसद संजय सेठ ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है,

“...झारखंड में 81 सीटें हैं और महाराष्ट्र में 288 सीटें. वहां का दायरा बड़ा है. हमारे पास 81 सीटें हैं, इसलिए यहां दायरा थोड़ा कम है. लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जैसे-जैसे सूरज चढ़ेगा, अंतर बढ़ता जाएगा. झारखंड में जो बदलाव की लहर देखी गई- भ्रष्टाचार, वोट जिहाद, युवाओं के सपनों का टूटना और महिलाओं पर अत्याचार, इन पांच सालों में जो हुआ है, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि महाराष्ट्र में जो सुनामी दिखाई दी, वही झारखंड में भी दोपहर 12 बजे तक देखने को मिलेगी.”

ये भी देखें: Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन से किस बात पर गुस्सा हैं स्टूडेंट्स?

10:48 AM
नवंबर 23, 2024

Jharkhand Assembly Election Results Live: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 3 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं

Jharkhand Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान JMM की कमान संभालने वाली कल्पना सोरेन इस बार गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, फिलहाल वो 3910 वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुनिया देवी 12354 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.

  • Home
  • India
  • Jharkhand Assembly Election Results 2024 Live Updates Hemant Soren Babulal Marandi Sudesh Mahto Jair

Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में INDIA गठबंधन को रुझानों में प्रचंड बहुमत

Elections 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री और JMM नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का मुकाबला भाजपा से है. BJP की ओर से बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कमान संभाली है. ताजा नतीजों में जेएमएम की अगुवाई में इंडिया गठबंधन रुझानों में बढ़त बना चुकी है. चुनाव परिणाम से जुड़े सारे अपडेट के लिए लल्लनटॉप से जुड़े रहें.

लल्लनटॉप
2:23 PM
नवंबर 23 2024
Jharkhand Assembly Election Result 2024
LIVE UPDATES

Advertisement