The Lallantop
Advertisement

हेमंत सोरेन का अमित शाह पर पलटवार, बोले- 'बीजेपी शासित राज्यों से होती है घुसपैठ...'

Jharkhand के मुख्यमंत्री Hemant Soren ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर BJP पर पलटवार किया है. उन्होंने BJP शासित राज्यों को घुसपैठ के लिए जिम्मेदार बताया. और Bangladesh की पूर्व पीेएम Sheikh Hasina को शरण दिए जाने पर सवाल उठाए.

Advertisement
hemant soren jharkhand amit shah babulal marandi
हेमंत सोरेन ने घुसपैठ को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. ( इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
4 नवंबर 2024 (Updated: 4 नवंबर 2024, 08:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी कथित बांग्लादेशी घुसपैठ (bangladeshi infiltration in jharkhand) के मुद्दे पर झारखंड सरकार पर हमलावर रही है. हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी इस मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाए थे. इस मसले पर अब हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठ बीजेपी शासित राज्यों के माध्यम से होती है. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण दिए जाने पर भी सवाल उठाया.

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को एक रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, 

बीजेपी नेताओं के पास बांग्लादेश को लेकर दोहरे मानदंड हैं. केंद्र ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर किए जाने के बाद भारत में शरण लेने की अनुमति क्यों दी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने बांग्लादेश के साथ कोई आंतरिक व्यवस्था की है? मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने शेख हसीना के हेलीकॉप्टर को यहां उतरने की अनुमति क्यों दी. आपने उन्हें किस आधार पर शरण दिया ?

सीएम हेमंत सोरेन यहीं नहीं रुके. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में उत्पादित बिजली बांग्लादेश को दी जा रही है. जबकि राज्य के लोगों को इन बिजली संयंत्रों से होने वाले प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 

क्या केंद्र का कर्तव्य नहीं है कि वह सीमाओं की रक्षा करे और घुसपैठ को रोके? राज्य सरकारों की इसमें कोई भूमिका नहीं है. घुसपैठिए बीजेपी शासित राज्यों से भारत में प्रवेश करते हैं,आप वहां घुसपैठ क्यों नहीं रोकते? बीजेपी खुद स्वीकार करती है कि उनके राज्य में घुसपैठ होती है, फिर भी वे झारखंड को जिम्मेदार ठहराते हैं.

ये भी पढ़ें - 24 साल, चार चुनाव, 13 बार बदले CM...बिहार से निकला झारखंड कैसे बना राजनीति की नई प्रयोगशाला?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह टिप्पणी 2 नवंबर को रांची की एक रैली में अमित शाह के बयान के बाद आया है. जिसमें उन्होंने जेएमएम की नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. अमित शाह ने दावा किया कि झारखंड में आदिवासी आबादी घट रही है. और इसकी जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है. 

वीडियो: नेतानगरी: हरियाणा जैसा खेल झारखंड में भी होगा? महाराष्ट्र की बाजी अमित शाह जीतेंगे या शरद पवार?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement