झांसी अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित, 7 दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
Jhansi Medical College Fire: ये जांच कमेटी आग लगने के प्राथमिक कारण का पता लगाएगी. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोष की पहचान करेगी.
यूपी सरकार ने झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई दुर्घटना की जांच के लिए ‘हाई पावर’ जांच कमेटी का गठन किया है. यूपी स्वास्थ्य विभाग ने डीजी चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में इस टीम में 4 अन्य सदस्यों को शामिल किया है. इस जांच कमेटी में निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अलावा अपर निदेशक विद्युत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं और डीजी अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी भी शामिल रहेंगे. यह जांच कमेटी अगले 7 दिनों के अंदर घटना की फाइनल रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपेगी.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक जांच कमेटी आग लगने के प्राथमिक कारण का पता लगाएगी. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोष की पहचान करेगी. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव हेतु सिफारिशें देगी. इस कमेटी को 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, झांसी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को 10 में से 7 मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, 3 बच्चों के माता-पिता की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इसके कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका.
मृतक बच्चों के परिजनों को आर्थिक मददउत्तर प्रदेश सरकार ने मृत बच्चों के माता-पिता को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही, इस मामले की तीन स्तरों पर जांच के आदेश भी दिए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए मृतक बच्चों के परिवार को 2 लाख रुपये के मदद देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: अस्पताल में नहीं चले आग बुझाने वाले यंत्र, फायर अलार्म भी खराब था!
बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वॉर्ड में शुक्रवार, 15 नवंबर की रात आग लग गई. इस दुर्घटना में कम से कम 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए. इस घटना का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. घटना के वक्त हादसे वाली जगह 52 से 54 बच्चे भर्ती थे.
वीडियो: झांसी अग्निकांड के बीच चश्मदीद का दावा, माचिस की तीली जलने से लगी आग?